कड़े पहरे में हुआ पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह

By: Jan 26th, 2023 12:55 am

गेट नंबर-चार पर लगाया था मेटल डिटेक्टर,150 जवानों ने संभाला था सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा
स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
बाल स्कूल मैदान में आयोजित हुआ पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम पुलिस के कड़े पहरे में हुआ। पुलिस ने मैदान में प्रवेश के लिए तय किए गए गेट नंबर-चार के पास ही मेटल डिटेक्टर मशीन लगा दी थी। किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री अंदर ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया। मैदान में जाने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर मशीन के नीचे से होकर निकाला गयाए ताकि किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री मैदान में ना ले जाई जा सके। जिला पुलिस के 150 जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रखा था। मेटल डिटेक्टर दो जगह पर स्थापित की गई थी। हर एक गेट पर पुलिस के कर्मचारी तैनात रहे तथा सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाए रखी। हमीरपुर में आयोजित हुए पूर्ण राज्यत्व दिवस कार्यक्रम को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा घेरा पहले ही तैयार कर लिया था। गांधी चौक से लेकर अस्पताल तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही तथा शहर में भी पुलिस के जवान तैनात रहे। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डाक्टर आकृति शर्मा ने स्वयं सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी बनाए रखी। गेट नंबर-चार तथा मैदान के अंदर मेटल डिटेक्टर मशीनें लगाई गई। आयोजन स्थान के आसपास पहुंचने वाले लोगों को मेटल डिटेक्टर मशीन से होकर ही निकाला जा रहा था। सुरक्षा के कड़े इंतजाम में यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ।

सीएम ने व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को दिया सम्मान

भोटा। हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को सम्मानित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि हिमाचल जैसे पर्वतीय राज्य में व्हीलचेयर क्रिकेट की शुरुआत करने पर टीम सभी खिलाडिय़ों की सराहना की ओर कहा कि दिव्यांगों को खेलों की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए सभी खिलाडिय़ों की सराहना की । यह पुरुस्कार इस टीम के संचालक राजन कुमार ने प्राप्त किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App