Hockey World Cup: जर्मनी ने जीता हाकी वर्ल्ड कप, पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम को हराकर तीसरी बार चैंपियन

By: Jan 30th, 2023 12:06 am

एजेंसियां— भुवनेश्वर

भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में जर्मनी ने बेल्जियम को हराकर एफआईएच पुरुष हाकी विश्व कप 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 3-3 से बराबर रहा, जिसके बाद पेनल्टी शूटआउट में विनर का फैसला हुआ। जर्मनी की टीम ने 17 साल बाद हाकी विश्व कप जीता है। इसके साथ जर्मनी उन तीन टीमों के क्लब में शामिल हो गई है, जिन्होंने यह टूर्नामेंट तीन या इससे अधिक बार जीता है। जर्मनी ने इससे पहले दो बार (2002 और 2006) चैंपियन बना था। जर्मनी तीन या अधिक विश्व कप खिताब जीतने वाले नीदरलैंड, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ खास क्लब में शामिल हो गया है। फाइनल से पहले सेमीफाइनल में हारने वाले ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच कांस्य पदक का मैच खेला गया, जिसमें नीदरलैंड ने जीत हासिल की। पहले क्वार्टर में ही बेल्जियम ने दो गोल करके खिताबी मुकाबले में बढ़त बनाई। टीम के लिए फ्लोरेंट ने 9वें और टैंनगाय ने 10वें मिनट में गोल किया। दूसरे क्वार्टर में जर्मनी के लिए वेलेन ने पहला गोल किया। तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर जर्मनी ने गोल करके स्कोर बराबर किया।

आखिरी क्वार्टर में जर्मनी ने मैट्स के गोल की बदौलत बढ़त बनाई। 58वें मिनट में बेल्जियम ने गोल करके स्कोर 3-3 से बराबर कर लिया है। दोनों टीमों ने 35 बार एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ी हैं, बेल्जियम ने 15 बार जीता है, जबकि जर्मनी ने 13 बार जीत हासिल की है। अन्य सात मैच ड्रॉ रहे हैं। विश्व कप में दोनों टीमें चार बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें बेल्जियम दो बार जीती है, जबकि जर्मनी एक बार जीती है। इससे पहले टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था, जो 2-2 से ड्रॉ रहा था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App