लाहुल-स्पीति में मनाया गोची उत्सव

By: Jan 30th, 2023 12:10 am

जयकारों के बीच पुजारी ने चार तीर निशाने पर लगाकर की भविष्यवाणी

जिला संवाददाता-केलांग
देवभूमि हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति में बेटों के जन्म को समर्पित गोची उत्सव मनाया गया। जयकारों के बीच पुजारी ने 4 तीर निशाने पर लगा कर भविष्यवाणी की कि अगले साल गांव में 4 पुत्र जन्म लेंगे। सदियों से यह भविष्यवाणी सच साबित होती आई है। बीते शनिवार देर रात उत्सव केलांग में संपन्न हुआ। वहीं, बीते साल 2022 में जिन घरों में बेटों ने जन्म लिया, उनके वहां पूरे गांव को धाम परोसी गई। गोची उत्सव एक प्रकार का अपने इष्ट देवी-देवताओं के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर है, जिनकी कृपा दृष्टि और उपकारों से पुत्रहीन परिवार धन्य एवं संपन्न हो जाते हैं। गोची उत्सव से एक दिन पहले लबदग्पा और लाओपा सफेद पट्टू का चोगा, आइरिस ओर मेरीगोल्ड से सुसज्जित करोंदिया टोपी पहन शृंगार करके गांव के उन घरों में पूरे गांव के लोग पहुंचे, जिन परिवारों में बीते साल बेटों ने जन्म लिया था, जिन्होंने केलांग वजीर और स्वामी कार्तिकेय से पुत्र प्रदान करने की कामना की थी।

पुत्र प्राप्त परिवार एक-एक खुलसी, भूसा भरा हुआ मेमने का खाल, तीरंदाजी के लिए योगदान में देते हैं। खुलसी के अलावा इस धार्मिक उत्सव के लिए पोकन सत्तू से गूंथा 2 फीट ऊंचे शिवलिंग को मक्खन से तैयार कर बकरा, हालड़ा, बगेरह के साथ पारंपरिक पोशाकें पहने वाद्य यंत्रों व नगाड़ों के साथ जुलूस की शक्ल में लोग निकलते हैं। माताएं सज धज कर अपने पुत्रों को पीठ पर उठा कर पूजा स्थल पर पहुंचती हैं। मेमने की खाल में भूसा भरकर एक निश्चित दूरी पर स्थापित करके पुजारी धनुष बाण से इस पर लक्ष्य साधता है। मान्यता है कि मेमने की खाल पर जितने तीर चुभेंग, अगले साल गांव में उतनी ही संख्या में पुत्र जन्म लेंगे। दरअसल यह भविष्यवाणी आज तक सच साबित हुई है। शाशुर बौद्ध मठ के वरिष्ठ लामा नवांग उपासक ने बताया कि मेमने पर पुजारी का हर प्रहार इस बात की पुष्टि करता है कि आने वाले साल में कितने लडक़े पैदा होंगे। इस साल अप्पर केलांग गोची उत्सव में 4 तीर निशाने पर लगेए यानी 4 पुत्र जन्म लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App