ग्राम सेवकों और कम्प्यूटर आपरेटरों को विभाग में मर्ज करे सरकार

हरि सिंह नेगी-सांगला
अध्यक्ष ग्राम रोजगार सेवक संघ जिला किन्नौर योगेश कुमार नेगी की अध्यक्षता में सोमवार को लोक निर्माण विभाग विश्रम गृह रिकांगपिओं में ग्राम रोजगार सेवा को एंव कम्प्यूटर आपरेटरों का एक प्रतिनिधिमंडल राजस्व बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी से मिला। इस दौरान उन्होंने स्कीम बैस के तहत रखे गए सभी जिले के ग्राम सेवकों व कम्प्यूटर आपरेटरों को विभाग में मर्ज करने की मांग उठाई। अपने लिखित ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वे पिछले करीब 15 वर्षों से मनरेगा विकास योजना के तहत काम कर रहें इसलिए ग्राम रोजगार सेवक व कम्प्यूटर आपरेटरों को गामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग में शामिल किया जाए, की मांग की गई है।

यदि उन्हें विभाग में शामिल किया जाता है, तो उन्हें भी अन्य कर्मचारियों के तहत अन्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने जिले चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर मनरेगा विकास योजना उपाध्यक्ष गुरू सैन कम्प्यूटर आपरेटर अध्यक्ष जिला किन्नौर सुंदर सिंह नेगी अध्यक्ष कल्पा ब्लॉक ग्राम रोजगार सेवक विद्या सागर नेगी, निचार ब्लांक अध्यक्ष गुरू सैन नेगी पुह ब्लॉक अध्यक्ष अरूण कुमारी नेगी, ज्ञान भगती नेगी, लक्ष्मी नेगी, दिशा नेगी, जय लक्ष्मी नेगी, सुनीता नेगी, इंदर पालमो नेगी आदि मौजूद रहे।…(एचडीएम)