हीरो मोटोकॉर्प ने शुरू की इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V1 की डिलीवरी

By: Jan 25th, 2023 6:02 pm

नई दिल्ली। मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड वीडा ने आज से दिल्ली में वीडा वी 1 ई स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि वीडा वी1 अब बेंगलुरु, जयपुर और दिल्ली के ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। बिल्ट-टू-लास्ट वीडा वी 1 रिमूवेबल बैटरी और थ्री-वे चार्जिंग विकल्पों के साथ, दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। वीडा वी 1 प्लस की कीमत 128,000 रुपए और वीडा वी 1 प्रो की कीमत 139,000 रुपए हैं। इस कीमत में सभी कनेक्टेड फीचर्स, पोर्टेबल चार्जर और चार्जिंग सर्विस शामिल हैं।

कंपनी ने कहा कि वीडा वी 1 कस्टम मोड (100 से अधिक कॉम्बिनेशन), क्रूज़ कंट्रोल, बूस्ट मोड, टू-वे थ्रॉटल, की-लेस एक्सेस और एक ओवर-द-एयर इनेबल्ड 7इंच टच-स्क्रीन जैसे फीचर से लैस है। वीडा वी 1 एक इंटेलिजेंट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है जो मॉड्यूलर, स्केलेबल और फ्लेक्सिबल है, यह इसे काम करते हुए सीखने और अनुकूलित करने में मदद करता है।