हिमाचल सरकार ने अब बदले 11 तहसीलदार, पीडब्ल्यूडी में तीन एसई बने चीफ इंजीनियर

By: Jan 23rd, 2023 11:01 pm

image description

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला
हिमाचल प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का क्रम जारी रखते हुए सरकार ने सोमवार को 11 तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इन तबादलों के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार तहसीलदार ठियोग ऋषभ शर्मा का तबादला पांवटा साहिब के लिए किया गया है। इसके अलावा वेद प्रकाश को पांवटा साहिब से सुंदरनगर, अनिल कुमार को सुंदरनगर से ठियोग, राजेश कुमार नेगी को काजा से मूरंग, विनोद कुमार को मूरंग से सोलन, सतींद्र जीत को कोटली से नौराधार, संजीव गुप्ता को बिलासपुर सदर से शिमला ग्रामीण, कपिल तोमर को शिमला ग्रामीण से आईआरएसई स्टैंप सैल सचिवालय शिमला, हीरालाल गेजटा को हिमुडा शिमला से शिमला शहरी, सुमेध शर्मा को शिमला शहरी से हिमुडा शिमला और तहसलीदार धर्मपाल का तबादला करसोग से बड़सर के लिए किया गया है।

उधर, लोक निर्माण विभाग में तीन अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा देते हुए अधीक्षण अभियंता से मुख्य अभियंता बनाया गया है। विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिश के आधार पर अधीक्षण अभियंता सुरेंद्र पाल को मुख्य अभियंता शिमला जोन, अधीक्षण अभियंता सुरेश कपूर को मुख्य अभियंता नेशनल हाईवे और अधीक्षण अभियंता नरेंद्र पाल सिंह चौहान को मुख्य अभियंता मंडी जोन तैनात किया गया है। पदोन्नति के संबंध में आदेश मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी किए हैं। इन आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App