मोहाली में पांच हजार फ्लैट जल्द, आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा का ऐलान

By: Jan 28th, 2023 12:04 am

मोहाली : पंजाब के आवास निर्माण एवं शहरी विकास सूचना एवं लोक संपर्क, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा ने देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर शहीद मेजर हरमिंदर पाल सिंह सरकारी कॉलेज, फेज-6 एसएएस नगर (मोहाली) में राष्ट्रीय झंडा लहराया। जिला स्तरीय समागम को संबोधित करते हुए अमन अरोड़ा ने ऐलान किया कि पंजाब सरकार की राज्य भर में 25000 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बनाने का प्रस्ताव है और ग्रेटर मोहाली एरिया डिवलेपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत मान के सभी के लिए छत के सपने को साकार करने के लिए ईडब्ल्यूएस हाउसिंग योजना के पहले पड़ाव के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों (ईडब्ल्यूएस) के लिए मोहाली में 5000 फ्लैटों का निर्माण किया जाएगा। 75 एकड़ क्षेत्रफल में बनाए जाने वाले इन फ्लैटों का काम जल्दी ही शुरू कर दिया जायेगा।

अमन अरोड़ा ने बाबा साहेब डा. बीआर अंबेडकर और संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति के अन्य सदस्यों के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज के दिन सन 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था। कैबिनेट मंत्री ने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मान सरकार राज्य को रंगला पंजाब बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। सत्ता संभालने के बाद केवल 10 महीनों में 26000 के करीब सरकारी नौकरियां नौजवानों को दी गई हैं और तकरीबन 9000 कर्मचारियों की सेवाएं नियमित की गई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App