धौलाकुआं में किसानों को बताए ज्यादा पैदावार के तरीके

डा. सौरभ शर्मा और डा. भीम पारीक ने प्राकृतिक खेत पर बढ़ाया किसानों का ज्ञान

कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
कृषि विज्ञान केंद्र सिरमौर धौलाकुआं से डा. सौरभ शर्मा विशेषज्ञ सस्य विज्ञान तथा डा. भीम पारीक विशेषज्ञ मौसम विज्ञान ने प्राकृतिक खेती पर जिला सिरमौर के विकास खंड पांवटा साहिब की पंचायत डोबरी सालवाला में फील्ड-डे का आयोजन किया, जिसमें गांव के काफी किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डा. सौरभ शर्मा ने किसानों को प्राकृतिक खेती में इस्तेमाल होने वाले बीजमृत, जीवामृत, घन जीवमृत व अन्य के बारे में किसानों को विस्तारपूर्वक बताया।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती में फसलों की उपज लेने के लिए जिन-जिन संसाधनों की आवश्यकता होती है वह सभी घर में ही तैयार किए जाते हैं। इसके अलावा मिलेट्स के उत्पादन व प्रबंधन जिसमें रागी, कांगनी, स्वांक, बाजरा इत्यादि के बारे में भी चर्चा की गई। इस दौरान डा. भीम पारीक ने किसानों को मौसम पूर्वानुमान के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि केवीके सिरमौर धौलाकुआं के प्रदर्शनी एवं बीज उत्पादन फार्म में स्वचालित मौसम वेदशाला को स्थापित किया गया, जिससे जिला के आगामी आने वाले मौसम का पता लगाया जाता है तथा किसानों को उस मौसम पूर्वानुमान से कृषि कार्यों संबंधित एडवाइजरी हफ्ते में दो बार जारी की जाती है।