बवेली में बहुद्देश्यीय बिक्री केंद्र का लोकार्पण

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, वन, पर्यटन एवं परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने शनिवार को वन विभाग द्वारा बवेली में जायका परियोजना के तहत निर्मित बहुउद्देशीय बिक्री केंद्र का किया लोकार्पण। हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र परियोजना एवं आजीविका सुधार योजना जायका जापान सरकार द्वारा वित्त पोषित है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत नेचर पार्क और भवन निर्माण के लिए 12 लाख स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू वन मंडल में जायका परियोजना के अंतर्गत 12 करोड़ खर्च कर वन विकास समितियां व स्वयं सहायता समूह को गठित कर इस योजना को अमलीजामा पहनाया जाएगा।