भारतीय बेटियों ने रचा इतिहास, अंग्रेजों को रौंद पहला अंडर-19 ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप जीता, सात विकेट से हराया इंग्लैंड

By: Jan 30th, 2023 12:06 am

अंग्रेजों को रौंद पहला अंडर-19 ट्वेंटी-20 वल्र्ड कप जीता, सात विकेट से हराया इंग्लैंड

एजेंसियां— पोचेस्ट्रूम

भारत ने पहले अंडर-19 वूमंस क्रिकेट वल्र्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट किया। भारत ने सिर्फ 14 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। दो विकेट लेने वाली टी साधु को प्लेयर ऑफ दि मैच का अवार्ड दिया गया। इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्रीवंस प्लेयर ऑफ दि टूर्नामेंट रही। उन्होंने सात मैचों में 293 रन बनाने के साथ नौ विकेट भी चटकाए। आईसीसी ने पहली बार वूमंस का अंडर-19 वल्र्ड कप करवाया। इंग्लैंड को हराकर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की पहली चैंपियन बनी।

बीसीसीआई देगा पांच करोड़ इनाम

टूर्नामेंट जीतने पर बीसीसीआई ने वूमंस क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को पांच करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कप्तान शेफाली वर्मा और टीम इंडिया को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद बुलाया है। जहां पहली फरवरी को पूरी टीम भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच देखेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App