ऊना की बहू बनी इंडोनेशिया की कमीला

By: Jan 28th, 2023 12:45 am

डंगोह खास के युवक ने सात समदर पार रचाई शादी, लगा बधाइयों का तांता

स्टाफ रिपोर्टर- दौलतपुर चौक
जिला ऊना के अंतर्गत गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव डंगोह खास में शुक्रवार एक स्थानीय युवक ने विदेशी युवती के साथ शादी रचाई, जो कि चर्चा का केंद्र बनी हुई है। जी हां, ऊक्त शादी मंदिर पूरे हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई। दूल्हा विनय ठाकुर सपुत्र अजमेर सिंह लाली एवं पूजा रानी मूलत: डंगोह खास का रहने वाला है और सिंगापुर में एक कंपनी में कार्यरत है। चार वर्ष पूर्व उसे इसी कंपनी में अपनी कॉ-वर्कर कमीला वरेरा जो कि इंडोनेशिया की रहने वाली है, से उसकी आंखे चार हो गई और इन्हें आपस में प्यार हो गया। धीरे-धीरे यह प्यार परवान चढ़ता गया तो विनय और कमीला ने परिजनों से बात की। रजामंदी मिलने पर दोनों ने डंगोह खास में पहुंचकर शुक्रवार को हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली।

भारतीय परिधान में सजी, हाथों में चूड़ा डाले और मेहंदी रचा, बैठी विदेशी दुल्हन कौतूहल का केंद्र रही और लोगों ने इस शादी समारोह में बढ़-चढक़र हिस्सा लेकर वर वधू को आशीर्वाद दिया और लोग चर्चा करते आये कि भगवान के रंग निराले है जोडिय़ां तो भगवान बनाते हैं और जिसकी किस्मत में जो लिखा होता है उसे वो ही नसीब होता है। गौर रहे कि विनय ठाकुर के पिता अजमेर सिंह लाली किसान है एवं माता पूजा रानी गृहिणी हैं जबकि बड़ा भाई विशाल सैनिक स्कूल में कार्यरत है। विदेशी दुल्हन से शादी रचाने पर पिता अजमेर सिंह लाली एवं माता पूजा रानी ने बताया कि यद्यपि दुल्हन दूसरे देश की है लेकिन बेटे के साथ उसकी सोच मिलती है और इससे भी बढक़र दोनों ने उन्हें विश्वास में लेकर शादी रचाई है जिससे उन्हें अपने बेटे पर फख्र है।