विमान लेना फिजूल खर्च नहीं है क्या; भाजपा नेताओं ने पूछा, अब सीएम भगवंत मान का आदर्श कहां गया

By: Jan 30th, 2023 12:06 am

निजी संवाददाता-होशियारपुर

भाजपा नेताओ पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, विजय पठानिया, यशपाल शर्मा द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के नेता सरकार बनने से पहले वीआईपी कल्चर की आलोचना करते नहीं थकते थे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उस समय वीआईपी कल्चर पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि राजनेताओं को हेलीकॉप्टर में सफर करने की बजाय गाडिय़ों में जनता के बीच से जाना चाहिए। कांग्रेस सरकार के समय जब पुरानी व पूरी चल चुकी कारों की जगह पर मंत्रियों के लिए नई कारें खरीदी गई थीं, तो उसे जनता के कमाए टैक्सों का दुरुपयोग बताया गया था।

भगवंत मान हमेशा कहते थे कि हेलीकॉप्टर से सफर करने से नेता तथा जनता के बीच में दूरी बढ़ती है। भाजपा नेताओं ने कहा कि अभी मात्र 1 साल ही हुआ है कि आम आदमी पार्टी के नेता लोगों में कहीं गई अपनी बातें भूल चुके हैं। सरकारी सुरक्षा का विरोध करने वाले स्वयं पहले वालों से दुगनी सिक्योरिटी लेकर चलते हैं। सरकार का काम शून्य हैं सिर्फ झूठी इश्तहरबाजी से लोगों का घर पूरा किया जा रहा है। मंत्रियों तथा राजनेताओं के लिए पंजाब सरकार द्वारा आउटसोर्स के जरिए 10 सीटर जेट विमान लेने तथा 4 लाख रुपए प्रति महीना वेतन तथा अन्य भत्तों पर पायलट नौकरी पर रखने के प्रयास की घोर निंदा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App