गदवाहण में दिनदहाड़े गहने चोरी

By: Jan 30th, 2023 12:19 am

चोरों ने डेढ़ लाख रुपए की कीमत के आभूषणों पर किया हाथ साफ, मामला दर्ज

निजी संवाददाता — रिवालसर
जिलाभर से एक के बाद एक लगातार हो रही चोरियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अज्ञात शातिर लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिससे लोगों में अपनी घर की सुरक्षा को लेकर ङ्क्षचता बढ़ गई है तो कई लोग अपने कीमती आभूषण व अन्य सामान को सुरक्षित स्थान पर रखने के लिए चिंतित हैं, लेकिन शातिर हर जगह वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब पुलिस थाना बल्ह के तहत गदवाहण गांव में चोरों ने दिनदहाड़े एक घर का ताला तोड़ लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पीडि़त व्यक्ति घनश्याम शर्मा गांव गदवाहण डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मंडी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि गत शनिवार 28 जनवरी को वह अपनी पत्नी व मां के इलाज को लेकर अस्पताल गया था। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर के गेट का ताला तोड़ कर कमरे में प्रवेश किया, जहां अलमारी के लॉकर को तोडक़र उसमें रखे सोने चांदी के कीमती गहनें, जिसमें मंगलसूत्र, टीका, गले की चेन, दो तिल्ली और दो चांदी की चेन आदि को चुराकर ले गए, जब परिवार के लोग घर वापस पहुंचे तो अपनी खून-पसीने की कमाई से बनवाए गहने लुटे हुए देखकर उनके होश उड़ गए। गहनों की कीमत डेढ़ लाख से ऊपर बताई गई है। पीडि़त ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस को इसकी शिकायत देकर जल्द से जल्द शातिरों को पकडऩे की गुहार लगाई है। बता दें कि पीडि़त व्यक्ति दिव्यांग है तथा एक साधारण परिवार से संबंधित है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अगिहोत्री ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App