पूह में बेखौफ घूम रहा तेंदुआ

डर के मारे घर से बाहर निकलने से घबरा रहे स्थानीय लोग

मोहिंद्र नेगी-रिकांगपिओ
पिछले कई दिनों से पूह क्षेत्र में बेखौफ घूम रहा तेंदुआ अभी तक पकड़ा नहीं गया है। लेकिन किसी व्यक्ति ने बुधवार सुबह करीब 7:25 बजे पूह गांव के पेयजल सोर्स पर तेंदुए को बेखौफ घूमते हुए अपने कैमरे में कैद किया। कई दिनों से तेंदुआ पूह गांव के आसपास व नेशनल हाईवे 5 के पास घूमते हुए देखा गया है।

अभी तक तेंदुआ ने किसी व्यक्ति पर हमला नहीं किया है लेकिन ग्रामीणों के पालतू जानवरों को अपना शिकार बना रहा है। हालांकि वन विभाग ने दो स्थानों पर पिंजरा लगा रहा है। उधर, तेंदुआ के खतरे को देखते हुए ग्राम पंचायत पूह की ओर से पहले ही ग्रामीणों व अन्य लोगों को पिंजरे के पास नही घूमने व बेबजह घर से बाहर नही निकलने की अपील की गई है। वहीं, तेंदुए के खौफ की वजह से पूह-शिमला बस की समय सारिणी में भी बदलाव किया गया। रोजाना यह बस पूह से 5:55 बजे सुबह चलती थी जिसे अब सुबह 6:45 बजे कर दिया गया है।…(एचडीएम)