कचरे के लिए करें वैकल्पिक व्यवस्था, डड्डू माजरा में डंपिंग ग्राउंड का मेयर ने लिया जाजया, अधिकारियों को निर्देश

By: Jan 30th, 2023 12:06 am

चंडीगढ़, 29 जनवरी (ब्यूरो)

चंडीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता ने रविवार को डड्डू माजरा स्थित डंपिंग ग्राउंड में कचरे के पहाड़ के निपटारे को लेकर जारी परियोजना का दौरा किया और वहां जारी प्रगति कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर नगर निगम के मुख्य अभियंता एनपी शर्मा और परियोजना के अन्य संबंधित इंजीनियर भी उपस्थित रहे और उन्होंने मेयर अनूप गुप्ता को इस परियोजना के बारे में जारी दी। मेयर अनूप गुप्ता ने निगम के संबंधित इंजीनियरों से काम में तेजी लाने को कहा ताकि साल के अंत तक इसे पूरा किया जा सके। उन्होंने संबंधित इंजीनियरों को बरसात के मौसम में उसमें डाले गए पुराने कचरे के प्रबंधन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने को भी कहा और गर्मी आने तक व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि आठ एकड़ भूमि भराव स्थल को मापने वाले जैव-खनन का कार्य जिसमें 13.30 लाख घन मीटर पुराने कचरे को डंप किया गया है। 24 नवंबर, 2022 को शुरू किया गया था, जिसकी समय अवधि 43 महीने के भीतर शुरू होने की तारीख से पूरी की जानी है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक काम पूरा हो जाएगा। अभी तक केवल दो महीनों में, आठ लाख घन मीटर पुराने कचरे में से 1.20 लाख घन मीटर पुराने कचरे को संसाधित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का कार्य तब तक पूरा नहीं हो सकता जब तक नगर निगम ठोस कचरे के निस्तारण का वैज्ञानिक तरीका नहीं अपनाता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App