संगीत से दिया बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का संदेश

By: Jan 29th, 2023 12:59 am

डीएवी पब्लिक स्कूल दरकोटी ने मनाया वार्षिकोत्सव समारोह, छात्रों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

निजी संवाददाता-टौणीदेवी
डीएवी पब्लिक स्कूल दरकोटी ने अपना वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाजसेवी एवं भाजपा नेता विजय बहल ने शिरकत की, जबकि जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहीं। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढक़र एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच का संचालन भाषा अध्यापिका रीतू द्वारा किया गया। छात्र-छात्रों ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया। इसके अलावा योगा नृत्य पर्यावरण, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र- छात्राओं, छोटे-छोटे बच्चों ने दिया। भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र पर आधारित लघु नाटिका बहुत पसंद की गई। स्कूल प्रिंसीपल एमएस डोगरा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

उन्होंने आर्य समाज और डीएवी संस्था से जुड़े कई लोगों को सम्मानित किया। स्कूल प्रिंसीपल ने स्कूल स्टाफ की प्रशंसा की। स्कूल की स्मारिका का विमोचन किया गया। मुख्यातिथि विजय बहल ने स्कूल की 1904 से हुई स्थापना से लेकर अब तक का पूरा इतिहास अपने संबोधन में जनता के सामने रखा। डीएवी स्कूल से निकले हीरे प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश की दो बार बागडोर संभाली है, जबकि स्व. लश्करी राम राठौर डीएवी संस्था से पढऩे के बाद एमएलए बने। विजय बहल ने स्व. निरंजन महाशय, गोविंद राम आर्य, डा. लश्करी राम राठौर, रोशन लाल चौहान जैसे व्यक्तियों का विशेष रूप से जिक्र किया, जिनके योगदान से इस संस्था से निकले स्टूडेंट्स प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचे। विजय बहल ने स्कूल मार्ग को दुरुस्त करने के लिए सीढिय़ों के निर्माण, बास्केटबाल कोर्ट बनाने और अपनी ओर से 11 हजार रुपए डीएवी स्कूल दरकोटी को दिए जाने की घोषणा की। इस मौके पर दर्जनों लोगों ने स्कूल के विकास के लिए दान राशि स्कूल प्रिंसीपल एमएस डोगरा को प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App