लाहुल में मंत्री विक्रमादित्य सिंह फहराएंगे तिरंगा

By: Jan 18th, 2023 12:18 am

केलांग में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में सहायक आयुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अशोक राणा-केलांग
जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में 74वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्यालय केलांग में सहायक आयुक्त डा. रोहित शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। डा. रोहित शर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग व युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्यातिथि रहेंगे और राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर परेड की सलामी लेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला पुलिस मैदान केलांग में परंपरागत रूप से गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।

सहायक आयुक्त ने बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से आयोजन के संबंध में पूर्ण की जाने वाली तैयारियों व पुख्ता प्रबंधों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम व मार्च पास्ट आदि की रिहर्सल, स्टेज की सजावट व गणमान्य महानुभावों आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, समारोह स्थल पर साफ-सफाई व झंडे, साजो सज्जा, पारितोषिक वितरण, कार्यक्रम के दौरान समुचित पेयजल व्यवस्था संबंधी कार्यों की तैयारी संबंधित विभाग व अधिकारी समय पर पूर्ण कर लें। (एचडीएम)

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में जिला पंचायत अधिकारी संजय सिंह, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं जर्म सिंह, जिला कृषि अधिकारी डा. चौधरी राम, डा. गणेश उपनिदेशक पशुपालन विभाग, सुरेश विद्यार्थी उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र छिमे अंगमो व प्रधान व्यापार मंडल अमची प्रकाश व अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App