24 घंटे में दबोचा मोबाइल चोर

मां को फोन करने के बहाने दर्जी का फोन लेकर फरार हो गया था आरोपी, नशा करने के लिए युवा अब कर रहे चोरियां

स्टाफ रिपोर्टर — सुंदरनगर
चिट्टे के आदि युवा पीढ़ी को इस कदर बिगाड़ कर रख दिया है कि अब युवा नशे के लिए पैसे का जुगाड़ा करने के लिए आए दिन नए-नए पैंतरे अजमाने लगे हैं। ऐसा ही एक वाक्या सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में भी सामने आया है। जब बाजार में दर्जी का काम करने वाले एक व्यापारी से युवक ने मोबाइल फोन यह कहकर लिया कि वह अपनी मां को फोन करना चाहता है, लेकिन युवक मोबाइल फोन पाकर रफूचक्कर हो गया। इस संदर्भ में पुलिस थाना सुंदरनगर में भी भोजपुर, बाजार में रौनक बूटीक में दर्जी का काम करते शकीम अंसारी ने शिकायत दर्ज करवाई। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार का कहना है कि हिमाचल संयुक्त व्यापार संगठन के प्रदेश संगठन सचिव एवं मुख्य समाजसेवी सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपी की शिनाख्त की है। बताया कि एक नशेड़ी लडक़े ने उस दर्जी को कहा कि मैंने अपनी मां से बात करनी है। अपना मोबाइल दे दो। उसने अपना मोबाइल इस लडक़े को दे दिया।

उसके बाद वहां से यह लडक़ा रफूचक्कर हो गया। इस तरह की शहर में बढ़ रही घटनाओं की पुलिस को सूचना दे दी गई है और लडक़ा कैमरे में कैद हो गया है। हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन सचिव व जिला मंडी प्रभारी सुरेश कौशल उर्फ बब्बू पंसारी ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे लडक़ों के ऊपर उचित कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी कोई और घटना फिर से न हो। पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवा दी गई है। आगामी कार्रवाई शुरू की जा रही है। पहले भी कई बार कुछ लोग ऐसी घटनाओं का शिकार हुए हैं। इस बार यह लडक़ा कैमरे में कैद हो गया है, वहीं सुंदरनगर पुलिस ने 24 घंटों के भीतर मोबाइल फोन लेकर फरार हुए युवक को हिरासत में ले लिया है और असल मालिक को फोन लौटा दिया गया है। फरार हुए युवक ने भविष्य में ऐसी घटना की पुनावृति न होने का आश्वासन देकर क्षमा मांगी और मामले को सुलझा लिया गया है, लेकिन इस तरह की घटनाएं आए दिन पेश आ रही हैं, जिससे क्षेत्र की जनता स्तब्ध होकर रह गई है।