Motorola ने एक साथ लांच किए ये दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। मोटोरोना ने अपनी जी सीरीज के तहत एक साथ दो नए फोन Moto G23 और Moto G13 को लांच कर दिया है। मोटरोला के दोनों स्मार्टफोन को 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले पैनल के साथ लांच किया गया है। डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। दोनों स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। मोटो के दोनों फोन को फ्लैट फ्रेम डिजाइन के साथ लांच किया गया है, फोन का रियर पैनल प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है।

फोन की स्टोरेड और कीमत की बात करें तो Moto G13 स्मार्टफोन को 4जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है। इस फोन की कीमत 179 यूरो यानी करीब 15,900 रुपए है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन मैट चारकोल, ब्लू लैवेंडर और रोज गोल्डन कलर में उपलब्ध होंगे। वहीं, Moto G23 4जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इसके 4 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 199 यूरो यानी करीब 17,600 रुपए है। ये फोन तीन कलर ऑप्शन मैट चारकोल, पर्ल व्हाइट और स्टील ब्लू कलर में आता है।

Moto के इन दोनों फोन्स में मडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। बैटरी की बात करें तो दोनों ही फोन्स में 5000mAh की बैटरी दी गई है। दोनों फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इनमें 50 MP प्राइमरी, 5MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। सेलफी कैमरा की बात करें तो Moto G23 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है जबकि Moto G13 में 8MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फिलहाल मोटोरोला के ये दोनों फोन यूरोप में लांच हुए हैं। जल्द ही एशिया में इन्हें लांच कर दिया जाएगा।