सेंट मीरा स्कूल में ‘मेरा जूता है जपानी’

स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में छात्रों ने दी एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां, बच्चों का डांस देख हर कोई दंग

सिटी रिपोर्टर- हरोली
सेंट मीरा सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल पंजावर में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा उपनिदेशक एलीमेंटरी देवेंद्र चंदेल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से की गई। इसके उपरांत द्वीप प्रजवल्लित करके मां सरस्वती के अराधना करके कार्यक्रम को आगे बताया गया। नन्हें बच्चों ने मेरे सपनों की रानी, मेरा जूता है जापानी, मेरे पापा मेरे पापा, आई एम ए डिस्को डांसर इत्यादि गानों पर मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की। वहीं, जमा एक व दो की छात्र-छात्राओं द्वारा पेश की गई गिद्दे व भांगड़े की प्रस्तुति ने खूब धमाल मचाई। इसके अलावा देश के रक्षक फौजी वीरों व झांसी की रानी एक्ट ने दर्शकों को भावविभौर कर दिया। स्कूल प्रिंसीपल योगेश कुमार ने स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं के लिए समय काफी कम बचा है। इसलिए अब अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर ही लगाएं। उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, जो विद्यार्थी मेहनत करेगा वो ही सफल होगा। उन्होंने कहा कि बच्चे परीक्षा के दिनों में काफी तनाव में आ जाते हैं, तनाव को दूर करने के लिए मेडिटेशन करें। पढ़ाई का टाइम टेबल बनाएं, ताकि आप हर विषय को पढ़ सकें।

सेंट मीरा एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष कुलदीप मनकोटिया ने बच्चों को आगामी वार्षिक परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अभी भी काफी समय है यदि ईमानदारी से पढ़ाई करेंगे तो आप परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं। इसलिए बिना समय गवाएं अभी से पढाई में डट जाएं। इस अवसर पर विजय कुमार, सलिल कुमार, सुरेश कुमार, नवीन कुमार, रश्मि राये, मनु दत्ता, पूनम, डॉली, वनिता कुमारी, रजनी बाला, कंचन बाला, रेखा देवी, शिल्पी चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। वहीं, मुख्यातिथि ने स्कूल में शिक्षा, खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में किंजल, रमायनिका मनकोटिया, कृतिका ठाकुर, हर्षिता, तविशा मनकोटिया, लवनीत कौर, नमन, ध्रुव मनकोटिया, सुनिधि मनकोटिया, अंजली ठाकुर, जसप्रीत कौर, दिक्षित, वरूण सैणी, सिमरन, नितिका ठाकुर, कोमल सैणी, हरमन, आंचल, रित्तिका मनकोटिया, शिवम जसवाल, श्रेया, शिवम दत्ता, महकप्रीत कौर, श्रेया, चंदन, छवि, वैशाली इत्यादि के नाम शामिल हैं।