लाहुल-स्पीति और कांगड़ा के 12 लैब अटेंडेंट को नोटिस, शिक्षा विभाग की ट्रेनिंग में नहीं लिया हिस्सा

By: Jan 16th, 2023 5:11 pm

शिमला। हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने कांगड़ा और लाहौल स्पीति जिला के 12 लैब अटेंडेंट को नोटिस जारी किया है। दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से 12 से 17 दिसंबर के बीच धर्मशाला में ट्रेनिंग प्रोग्राम कंडक्ट करवाया गया था, जिसमें लगभग सभी जिलों के 60 लैब अटेंडेंट को भाग लेना था।

इनमें से केवल 48 ही कर्मचारी इस कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे जबकि 12 ऐसे लैब अटेंडेंट है जिन्होंने सूचना के बावजूद इस कार्यशाला में भाग नहीं लिया। ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग में संबंधित जिला के डिप्टी डायरेक्टर को निर्देश जारी किए हैं। इसमें कार्यशाला में भाग लेने पर इन सभी कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी किया जाए और साथ ही ट्रेनिंग प्रोग्राम को अटेंड ना करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App