नोवाक जोकोविच 10वीं बार आस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, कर डाली राफेल नडाल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

By: Jan 30th, 2023 12:06 am

22वीं बार बने ग्रैंड स्लैम विजेता

एजेंसियां— मेलबोर्न

सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने आस्ट्रेलियन ओपन पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में चौथी सीड जोकोविच ने तीसरी सीड ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को सीधे सेट में हराया। दो घंटे और 56 मिनट तक चले मैच को जोकोविच ने 6-3, 7-6, 7-5 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही जोकोविच एटीपी रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी भी बन गए हैं। नोवाक जोकोविच का यह 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में राफेल नडाल की बराबरी कर ली है। स्पेल के नडाल ने भी 22 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं। स्विट्जरलैंड के महान रोजर फेडरर के नाम 20 ग्रैंड स्लैम है। 2008 में जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन को अपने नाम कर पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। 35 साल के जोकोविच का यह 10वां आस्ट्रेलियन ओपन खिताब है।

उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन, 7 बार विंबलडन और तीन बार आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। आस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें अभी तक सेमीफाइनल या फाइनल में हार नहीं मिली है। पिछले साल वैक्सीन विवाद की वजह से वह आस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेल पाए थे। उससे पहले 2019, 2020 और 2021 में लगातार तीन साल खिताब जीता था। 24 साल के सितसिपास को अभी भी अपने पहले ग्रैंड स्लैम टाइटल का इंतजार है। इससे पहले वह 2021 में फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। वहां भी उन्हें जोकोविच के खिलाफ ही हार मिली थी। तब सितसिपास ने पहले दो सेट जीत लिये थे, लेकिन जोकोविच ने वापसी करते हुए अगले तीन सेट जीते और ट्रॉफी अपने नाम कर ली।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App