अब स्टाफ नर्सों का डेपुटेशन होगा रद्द

By: Jan 29th, 2023 12:55 am

सीपीएस सुंदर ठाकुर ने स्टाफ नर्सों की मांग पर अधिकारियों को दिए निर्देश, क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का किया औचक निरीक्षण
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू से जिन स्टाफ नर्सों को डेपुटेशन पर अन्य अस्पतालों में भेजा जाता हैं, अब उन्हें डेपुटेशन पर नहीं भेजा जाएगा। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के औचक निरीक्षण के दौरान शनिवार को स्टाफ नर्सों की मांगों पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक को डेपुटेशन को रद्द करने के निर्देश दिए हैं। स्टाफ नर्सों ने अपनी मांग को प्रमुखता से उठाया और मुख्य संसदीय सचिव ने मौके पर ही उनके मसले का समाधान किया। बता दें कि शनिवार को मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनआर पवार की सराहना की कि वे दो घंटे अपने प्रशासनिक सेवाओं से पहले शिशुओं का चैकअप करते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अब अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी शुरू हो गई है। अस्पताल में जो डाक्टरों की कमी चल रही है, उसे भी पूरा किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने यह भी जाना कि अंदर जो दवाइयों की दुकानें हैं, इनका ज्यादातर मरीजों को लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुकानें दिखती ही नहीं है। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों के साथ अस्पताल के बाहर जगह भी निरीक्षण किया और अस्पताल प्रबंधन को इन दवाइयों की दुकानों को मुख्य गेट के सामने खोलने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर यह दुकानें अभी चल रही हैं कि उसका कई मरीजों को पता नहीं चलता। जिस कारण मरीजों के तीमारदारों को निजी दवाइयों के स्टारों में जाकर महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ती है। ऐसे में उन्होंने कहा कि इन दवाइयों की दुकानों को मुख्य गेट पास शिफ्ट किया जाए। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा मरीजों को शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App