अब करूणामूलक भर्ती नीति में संशोधन की गूंज, कोटे में पांच फीसदी शर्त को हटाए सरकार

By: Jan 17th, 2023 4:23 pm

शिमला। करूणामूलक भर्ती में वंचित आवेदक अब नीति में संशोधन की बात कर रहे हैं। मुख्यमंत्री को धर्मशाला में चार सूत्रीय मांगपत्र सौंपने के बाद करूणामूलकों ने शिमला का रुख कर लिया है। तमाम करूणामूलक 19 जनवरी को मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और कैबिनेट की बैठक में करूणामूलक भर्ती नीति को संशोधित करने बारे मांगपत्र सौंपेंगे। करूणामूलक आय सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपए करने की बात कर रहे हैं।

साथ ही मौजूदा समय में जो आय सीमा परिवार के प्रति सदस्य के तौर पर निर्धारित की गई है उसे भी बदलना चाहते हैं। वित्त विभाग खारिज किए गए केस को मंजूर नहीं कर रहा है। ऐसे केसों को दोबारा से मंजूर करने की अधिसूचना जारी करने के आदेश दिए जाएं। इसके अलावा क्लास-सी, क्लास-डी के कोटे में पांच फीसदी की शर्त को हमेशा के लिए हटा दिया जाए और सभी भर्तियां एक साथ आयोजित की जाएं, ताकि लंबित आवेदकों को नियुक्तियां मिल सकें। करूणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा है कि शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई थी। करूणामूलकों को उम्मीद है कि जो पूर्व सरकार ने शर्तें तय की थी, उनमें मौजूदा सरकार बदलाव करेगी।

इन शर्तों की वजह से बहुत से करूणामूलक नौकरी हासिल करने से वंचित रह गए थे। संघ के चार सुझाव सरकार पॉलिसी में शामिल करती है तो इसका असर पूरे प्रदेश में देखने के लिए मिलेगा। क्लास-डी और क्लास-सी की भर्तियां आसान हो जाएंगी। इन्हीं मांगों को लेकर अब करूणामूलक शिमला में जुटेंगे और सरकार से नई पॉलिसी में सुधार की मांग करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App