रामपुर के टिकरी गांव में गुब्बारे के साथ पाकिस्तानी करेंसी का नोट, मौके पर पुलिस ने शुरू की जांच

By: Jan 28th, 2023 1:00 pm

रामपुर बुशहर। रामपुर क्षेत्र के टिक्करी गांव के साथ खेत में गुब्बारों के साथ खेत में पाकिस्तानी नोट मिला है। इस बात की सूचना प्रेम चौहान उपप्रधान ग्राम पंचायत नीरथ ने दूरभाष पर थाना रामपुर को दी, जिसके बाद रामपुर व ननखड़ी थाना से पुलिस दल मौके के लिए रवाना हुए।

स्थानीय निवासी ओम प्रकाश का कहना है कि वह अपनी माता के साथ खेत धारा में काम करने गया था। जब दिन का खाना खाने के लिए खेत मे बैठे, तो एक छोटा फटा हुआ गुब्बारा करंसी नोट 10 रुपए के साथ देखा, जिसका मार्का STATE BANK OF PAKISTAN NO BZD5522554 था। उधर, पुलिस ने मौके पर पहुुंच कर पड़ताल शुरू कर दी है।