होली बेसिल में नामी अस्पताल छोड़ आते हैं मरीज

By: Jan 30th, 2023 12:02 am

मोहाली, 29 जनवरी (नीलम ठाकुर)

सबकी जुबान पर सिर्फ एक ही अस्पताल का नाम है वह है होली बेसिल खरड़। ऐसा क्या है होली बेसिल में कि मरीज निजी अस्पताल को छोडक़र यहां आते हैं तो हम बताते हैं कि होली बेसिल की खासियत, यह एक ऐसा अस्पताल है जहां पर मरीजों के इलाज के साथ-साथ उन्हें दोस्ताना माहौल प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त यहां पर विशेषज्ञ डाक्टरों की कोई कमी नहीं है। इस अस्पताल की अपनी आधुनिक लैब और फार्मेसी है। होली बेसिल अस्पताल ने उन लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बजट आईसीयू सुविधाएं भी प्रदान करना शुरू कर दी है जो अस्पतालों में गुणवत्तापूर्ण इलाज का खर्च नहीं उठा सकते हैं। यह अस्पताल कम लागत वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करके जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में हो रहे इलाज से काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। अस्पताल में मरीज की देखभाल और उनका इलाज विशेषज्ञ करते हैं। इस अस्पताल के डायरेक्टर डा. सचिन वर्मा के नेतृत्व में एक एक्सपट्र्स का पैनल है, जो मरीज का मर्ज दूर करते हैं। इस अस्पताल का स्टाफ मरीजों की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहता है। होली बेसिल ट्राइसिटी में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है, जो सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी, चिकित्सा सुविधाओं और अन्य सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है। इस अस्पताल में संक्रामक रोग, मधुमेह, बच्चों और स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। होली बेसिल की स्थापना डायरेक्टर डा. सचिन वर्मा ने एक मेडीक्लीनिक के तौर पर की थी। मेडीक्लीनिक में मिले बेहतर इलाज से मरीजों का विश्वास बना और डा. सचिन वर्मा ने मेडीक्लीनिक का विस्तार कर इसे सुपर स्पेशियलिटी का रूप दिया है। मरीजों के बेहतर रिस्पांस के बाद यहां पर सुविधाओं को बढ़ाया गया है। मरीज इस अस्पताल से ठीक होकर जा रहे हैं और वह सोशल मीडिया के जरिए भी अस्पताल में मिले इलाज, स्टाफ के व्यवहार और डाक्टरों की कार्यकुशलता के बारे में बताते हैं। डा. सचिन वर्मा का कहना है कि उनका मकसद सिर्फ मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। जब मरीज ठीक होकर यहां से जाते हैं और अस्पताल की तारीफ करते हैं तो उन्हें लगता है कि जिस मकसद के लिए उन्होंने इस अस्पताल की स्थापना की है वह पूरा हो रहा है। होली बेसिल ने हजारों रोगियों को उनकी बीमारियों से छुटकारा दिलाने में मदद की है और उनके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव लाया है। मशहूर हस्तियोंं से लेकर आम लोग होली बेसिल अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आते हैं और जब वह ठीक होते हैं तो अपने अनुभव सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हैं। जब वह अपने अनुभव शेयर करते हैं तो उनकी खुशी और दर्द दोनों झलकते हैं। कोविड के समय में भी होली बेसिल अस्पताल ने कई जिंदगियां बचाई हैं। विदेश में रहने वाली कोमल वीडियो शेयर कर अस्पताल और डा. सचिन वर्मा की तारीफ करती हैं। कोमल कहती हैं कि कोविड में उनके परिवार के सदस्य पॉजीटिव आ गए थे। मैं सबसे बेहतर डाक्टर से उनका इलाज करवाना चाहती थीं तो होली बेसिल अस्पताल में डा. सचिन वर्मा से संपर्क किया और उनके परिवार के सदस्यों का इलाज संभव हुआ। वह होली बेसिल अस्पताल और डाण् सचिन वर्मा का थैंक्स करती हैं। गायक जस बाजवा सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए बताते हैं कि वह होली बेसिल अस्पताल में अपने चैकअप के लिए आते हैं। पंजाबी एक्टर मलकीत रौणी ने एक वीडियो शेयर किया और बताया कि जब वह शुगर की बीमारी से पीडि़त थे तो वह होली बेसिल अस्पताल पहुंचे और वहां पर डा. सचिन वर्मा ने उनका मर्ज जानने के लिए उनके लाइफ स्टाइल के बारे में जानकारी हासिल की। होली बेसिल हॉस्पिटल गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं दे रहा है। ऐसे में लोगों का यह कहना गलत नहीं है कि यहां आकर जो संतुष्टि मिलती है वो और कहीं नहीं मिलती।

(एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App