जी-20 प्रतिनिधियों के लिए पोलो मैच, पुलिस की टीम ने घुड़सवारी-टेंट पेगिंग स्पर्धा का प्रदर्शन कर किया वेलकम

By: Jan 30th, 2023 12:06 am

चंडीगढ़, 29 जनवरी (मुकेश संगर)

रविवार को चंडीगढ़ प्रशासन, चंडीगढ़ पुलिस और चंडीगढ़ पोलो क्लब की ओर से सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में दो दिवसीय प्रोग्राम को लेकर यहां पहुंचे जी-20 प्रतिनिधियों के स्वागत को लेकर आईआरबीएन कॉंप्लेक्स, सारंगपुर, चंडीगढ़ में एक जी20 प्रदर्शनी पोलो मैच खेला गया। चंडीगढ़ पुलिस की घुड़सवारी टीम द्वारा घुड़सवारी और टेंट पेगिंग स्पर्धा का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल, गृह सचिव नितिन कुमार यादव, चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन, आईजीपी आरके सिंह, डीआईजी दीपक पुरोहित, एसएसपी मनीषा चौधरी, मनोज कुमार और एसपी केतन बंसल भी उपस्थित थे। पोलो टूर्नामेंट का आयोजन चंडीगढ़ पुलिस विभाग के सहयोग से चंडीगढ़ पोलो क्लब द्वारा किया गया था । यह कार्यक्रम चंडीगढ़ प्रशासन और चंडीगढ़ पुलिस विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया था।

जी-20 एरिना पोलो प्रदर्शनी मैच के अलावा, सीपीसी चंडीगढ़ पुलिस के साथ साझेदारी में महाराजा रणजीत सिंह टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही है ताकि यह संदेश दिया जा सके कि यह खेल किसी भी व्यक्ति का है, चाहे उसकी पृष्ठभूमि कुछ भी हो। चंडीगढ़ पोलो क्लब के संस्थापक दिलप्रीत सिद्धू के अनुसार, इस क्षेत्र में पोलो को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने और पोलो को सुलभ बनाने के लिए, महाराजा रणजीत सिंह पोलो टूर्नामेंट 2023, 11,13फरवरी को कालातीत परंपराओं में शामिल होने के एक अनूठे अवसर के रूप में आयोजित किया गया है। दुनिया के सबसे पुराने खेलों में से एक के रहस्यों और जादू की खोज करें। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App