डा. मिलन को आरडी आसन स्वर्ण पदक, इंडियन सोसायटी फार प्लांट फिजियोलॉजी ने नवाजा

By: Jan 12th, 2023 12:06 am

स्टाफ रिपोर्टर — शिमला

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला के डा. मिलन कुमार को प्रतिष्ठित आरडी आसन स्वर्ण पदक पुस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार इंडियन सोसायटी फॉर प्लांट फिजियोलॉजी द्वारा प्लांट फिजियोलॉजी और कोग्नेट साइंसेज के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय कृषि-खाद्य जैव प्रौद्योगिकी संस्थान (एनएबीआई), मोहाली पंजाब, भारत के सहयोग से आयोजित 5वें इंटरनेशनल प्लांट फिजियोलॉजी कांग्रेस-2023 के दौरान प्रदान किया गया। आईसीएआर-केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला और हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व का विषय है। डॉ. मिलन कुमार लाल, केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, शिमला में 2018 से जैविक, अजैविक तनाव और आलू और अन्य स्टार्च वाली फसलों के पोषण संबंधी पहलुओं के क्षेत्र में अनुसंधान/शोध कार्य कर रहे हैं । वह अजैविक तनाव के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ वैज्ञानिक- शोध कर्ता हैं। जैसे ज्यादा तापमान, सूखा लवणता और भारी धातु में उगाए जा रहे पौधों के बारे में अनुसंधान कर रहे है । डा. लाल के अभी तक के शोध निष्कर्षों से अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में 110 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App