दस से पहले दर्ज करवाएं अपनी बचत से संबंधित सूचना
स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ हमीरपुर जिला प्रधान केसी गौतम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला के पेंशनरों से आह्वान किया है कि फरवरी माह में जिला कोषागार कार्यालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिन पेंशनरों की आय पांच लाख पच्चास हजार रुपए से अधिक होने पर उनकी पेंशन में से देय आयकर की कटौती कर लेगा।
संघ द्वारा इस संबंध में नवंबर, 2022 से ही समाचार पत्रों के माध्यम व संघ की मासिक बैठकों में भी पदाधिकारियों द्वारा पेंशनरों को बराबर जानकारी दी जाती रही है, फिर भी यदि कोई पेंशनर इस वित्तीय वर्ष में अपनी बचत का ब्योरा कोषागार कार्यालय में नहीं दे पाया हो या अभी किसी स्कीम में बचत करना चाहता हो, तो वह दस फरवरी, 2023 से पहले-पहले अपनी बचत से संबंधित सूचना जिला कोषागार कार्यालय हमीरपुर में अवश्य दर्ज करवा दें, ताकि आयकर गणना के लिए आपकी बचत राशि को भी विचार में लाया जा सके।