ऊना में गणतंत्र दिवस की धूम

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में फहराया तिरंगा

जितेंद्र कंवर- ऊना
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने तिरंगा फहराया और भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इस मौके पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस नीति की नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि पौंग डैम, भभौर साहिब या कुटलैहड़ क्षेत्र के तहत पानी के संसाधनों से जिले में सिंचाई सुविधा प्रदान करने की योजना तैयार की जा रही है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि बीत क्षेत्र सिंचाई योजना-2 के तहत 75 करोड़ की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि ऊना में लगभग 75 करोड़ रुपए की लागत से पार्किंग एवं मॉल स्थापित करने की योजना संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण किया जा रहा है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए आश्रय विशेष विद्यालय देहलां, रावमापा भटोली, सीडीपीओ कार्यालय ऊना की आंगनबाडी वर्कर, डीआरडीए, हंस वाहिनी कला मंच कोटला कलां तथा रावमापा छात्रा ऊना को भी सम्मानित किया गया।

जबकि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नवज्योति यूथ बेल्फेयर सोसायटी संतोषगढ़ को प्रथम पुरस्कार, अम्बेदकर युवा क्लब धुसाड़ा को द्वितीय तथा शहीद भगत सिंह क्लब अम्बोटा को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर विधायक सतपाल सिंह सत्ती, चैतन्य शर्मा, सुदर्शन बबलू, देवेंद्र भुट्टो, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम में प्रवीण कुमारी पत्नि स्वर्गीय राजेश कुमार वन रक्षक, भरतभूषण स्वास्थ्य विभाग, तलमेहड़ा से मानसी राणा, जिला में 10वीं कक्षा में सर्वोच्च रैंक हासिल करने वाली सिया ठाकुर, आंचल ठाकुर, प्रियानी, श्रेयसी, अर्पिता राणा, कीर्ति राणा, हर्षिका, एलोना, शाश्विता, रूद्रा जयप्रिया, भवनीत कौर, 12वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली तमन्ना शर्मा, प्रिया देवी, अर्षदीप कौर, अंशिका, कोमल प्रीत कौर, सेंजल, वंशिका चौधरी, तान्या जसवाल, तनिषा भारद्वाज, अंकिता गुलेरिया व हर्षदीप कौर को सम्मानित किया गया। (एचडीएम)