गणतंत्र दिवस…भव्य परेड में लहराया तिरंगा

रिकांगपिओ में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने ली परेड की सलामी, समारोह में पहुंचने पर मंत्री का पारंपरिक वाद्य-यंत्रों संग लोगों ने किया स्वागत

मोहिंद्र नेगी-रिकांगपिओ
जनजातीय जिला किन्नौर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय के रिकांगपिओ में चारों और बर्फ की श्वेत चादर ओढ़े आईटीबीपी मैदान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता राजस्व, बागबानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने की। इस अवसर पर जगत सिंह नेगी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व पुलिस विभाग के उप निरीक्षक अनिल कुमार ने किया। परेड में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, हिमाचल पुलिस, गृह रक्षा पुरूष व महिला, गृह रक्षा बैंड व एनसीसी ईकाई के छात्रों की टुकडिय़ों ने भाग लिया। इससे पूर्व आयोजन स्थल पर पहुंचने पर समारोह के मुख्य अतिथि का जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भव्य स्वागत किया गया। कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर देश को आजादी दिलवाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को भी याद किया। उन्होंने उन सभी शहीद जवानों को भी नमन किया जिन्होंने देश की रक्षा, एकता व अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए कुर्बानियां दीं।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी तथा पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडर एसआई अनिल कुमार, प्लाटून कमांडर आईटीबीपी एएसआई प्रेम कुमार, प्लाटून कमांडर हिमाचल प्रदेश पुलिस एएसआई लायक राम, प्लाटून कमांडर होमगार्ड पुरूष बोद्धराज, प्लाटून कमांडर होमगार्ड महिला हवलदार चंद्र ज्ञानी, प्लाटून कमांडर एनसीसी रिकांगपिओ अजय गुप्ता व होमगार्ड बैंड मास्टर जगजीवन राम को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला समन्वयक नरेंद्र कायथ और कुलदीप सिंह को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए, साडा से सरिता नेगी व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से कुलदीप नेगी को बेसहारा पशुओं व जानवरों की देखभाल के लिएए उपायुक्त कार्यालय से कानूनगो विनय कुमार, पटवारी शमशेर व उपमंडल दंडाधिकारी कार्यालय कल्पा से कनिष्ठ सहायक दुला राम को एफआर, के मामलों के शीघ्र निपटान के लिए तथा ई-जिला प्रबंधक शबनम मेहता को किन्नर कैलाश यात्रा के दौरान ऑनलाईन पंजीकरण में बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शोरंग परियोजना के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गत दिनों सतलुज नदी के किनारे घायल अवस्था में मिले गिद्ध की जान बचाने के लिए वैभव शर्मा को, राज्य कर एवं आबकारी विभाग किन्नौर ने सितंबर, 2022 के दूसरे त्रै:माह में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जिसके लिए सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग सुरेंद्र ठाकुर को भी सम्मानित किया
गया।…(एचडीएम)

राहत कार्य में लगे जवानों को दिए 10-10 हजार
इस अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया जिसमें सितंबर, 2022 को खिमलोगा पास में फंसे पर्वतारोहियों को सुरक्षित निकालने के लिए आईटीबीपी, सेना, स्थानीय पुलिस, डोगरा स्काउट्स तथा होमगार्ड के जवान शामिल रहे। नेगी ने खिमलोगा पास में राहत कार्य में लगे जवानों को अपनी ऐच्छिक निधि से 10-10 हजार रुपए देने की घोषणा की।