गणतंत्र दिवस-वसंत की ढालपुर में रहेगी धूम

By: Jan 26th, 2023 12:45 am

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
ऐतिहासक ढालपुर मैदान में 19 सालों बाद फिर गणतंत्र दिवस और वसंत उत्सव का संयोग देवभूमि के लोगों को मिलेगा। गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। वहीं, वसंतोत्सव का आरंभ माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी (वसंत पंचमी) से हो जाता है। यह दिन नवीन ऋतु के आगमन का सूचक है। इस दिन पहली बार गुलाल उड़ाया जाता है। इस दिन से होली कुल्लू में आगाज होता है। इन दोनों पर्वों को देवभूमि कुल्लू के लोग एक ही दिन में एक ही जगह गुरुवार को देखेंगे। यही नहीं इस बार 26 जनवरी के दिन कुल्लूवासियों को कुछ खास देखने को मिलेगा। 26 जनवरी को ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस की अध्यक्षता सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर करेंगे। इस दौरान सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर पहली बार टुकडिय़ों की सलामी लेंगे। इनके लिए भी यह खास दिन रहेगा। वहीं, इसी मैदान में वसंत पंचमी को मनाया जाएगा। भगवान रघुनाथ देवभूमि कुल्लू के लोगों को वसंत पंचमी पर ढालपुर में दर्शन देंगे। गणतंत्र दिवस देखने आने वाले लोग इस बार वसंत उत्सव को भी देखेंगे।

लिहाजा, एक ही दिन में दो पर्व एक साथ होने से कुल्लू की जनता बेहद खुश है। भगवान रघुनाथ रथ यात्रा होगी और अपने अस्थायी शिविर तक आएंगे। गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन कुल्लू ने ढालपुर मैदान को सजा दिया है। वहीं, भगवान रघुनाथ के सेवकों ने भी वसंत पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हंै। बता दें कि इस बार 26 जनवरी 2023 गुरुवार के दिन गणतंत्र दिवस के साथ ही वसंत पंचमी भी मनाई जा रही है। गुरुवार होने के कारण वसंत पंचमी का महत्त्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में वसंत के अवसर पर भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा निकलेगी। इसी के साथ कुल्लू में होली उत्सव का आगाज हो गया। फिर अगले 40 दिनों तक रघुनाथ की नगरी में होली मनाई जाएगी और भगवान रघुनाथ को हर दिन गुलाल लगाया जाएगा। हालांकि उत्सव को अभी 40 दिन हैं। गुरुवार को वसंत उत्सव में राम-भरत मिलन आकर्षण केंद्र रहेगा। बहरहाल, एक दिन में वसंत उत्सव और गणतंत्र दिवस का संयोग देवभूमि के लोगों के लिए खास बनेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App