5.12 लाख रुपए जुर्माना वसूला

ऊना में साल 2023 में अवैध खनन पर पुलिस एक्शन मोड पर, की कड़ी कार्रवाई

सिटी रिपोर्टर- ऊना
जिला पुलिस ऊना द्वारा जिला में अवैध माइनिंग गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की मुहिम छेड़ रखी है। इसी मुहीम के चलते जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2023 की शुरुआत से ही अवैध खनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। इस विशेष अभियान के तहत अभी तक पुलिस द्वारा अवैध खनन की गतिविधियों में संलिप्त कुल 16 अभियुक्तों के खिलाफ माइनिंग अधिनियम के अंतर्गत चार अभियोग अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज किए गए हैं। इन अभियोगों में पुलिस द्वारा अवैध खनन के कार्यों में संलिप्त तीन पोकलेन, 2 जेसीबी, आठ टिप्पर व तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा जिला ऊना में अवैध खनन के खिलाफ चलाए गये इस विशेष अभियान में अभी तक कुल 94 चालान 3 ट्रक, 11 टिप्पर, 79 ट्रैक्टर व एक जेसीबी के किए गए है और 5,12,000 रुपए जुर्माना किया गया है।

अक्सर क्रशर मालिकों द्वारा अवैध माईनिंग गतिविधियों के संचालन हेतू एक्सटैंडड बॉडी टिप्परों का इस्तेमाल किया जाता है और सरकारी राजस्व को लाखों का चूना लगाया जाता है। इस कड़ी पर प्रहार करते हुए जिला पुलिस ऊना द्वारा एक्सटेंडड बॉडी टिप्परों के मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत चालान करने की मुहीम आरम्भ की गई है। जिसके चलते पुलिस ने दिनांक 27 जनवरी को अवैध माईनिंग गतिविधियों के संचालन में इस्तेमाल किये जा रहे एक्सटेंडड बॉडी तीन टिप्परों का वजन करवाकर उन्हे जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बतलाया है कि भविष्य में भी जिला पुलिस ऊना द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी और उन्होने अपील की है कि जिन लोगों द्वारा अपने टिप्परों व ट्रालियों को मॉडिफाईड करवाया गया है वह समय रहते इन्हे ठीक करवा ले अन्यथा ऐसे वाहन पुलिस द्वारा जब्त कर लिए जाएंगे।