बिना बर्फ के बेरंग लाहुल घाटी में प्रचंड ठंड का कहर

By: Jan 8th, 2023 12:55 am

कोकसर में शुक्रवार रात न्यूनतम पारा माइनस 15 डिग्री से नीचे, झील-झरने बर्फ में तबदील
अशोक राणा-केलांग
अटल टनल खुलने का बाद लाहुल घाटी में कम बर्फबारी हो रही है। दिसंबर से मार्च महीने तक बर्फ की मोटी चादर से ढक़ी रहने वाली लाहुल घाटी बिना बर्फ के बेरंग पड़ी है। वहीं धूप खिलने के बावजूद जनजातीय क्षेत्र लाहुल घाटी में पारा शून्य से नीचे चल रहा है। घाटी में शुक्रवार को न्यूनतम पारा माइनस 15 डिग्री दर्ज किया गया। कड़ाके की ठंड के कारण चंद्राभागा नदी के किनारे और झील झरने जम गए हैं। हालांकि इस सर्दी पिछले सालों की तुलना में यहां बर्फबारी कम होने से रिहायशी इलाकों में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। लेकिन ठंड ने लोगों पर सितम ढाया हुआ है। कड़ाके की ठंड के कारण घाटी में पेयजल के करीब 60 फीसदी जलस्त्रोत जम गए हैं। जिससे ग्रामीणों को अपने साथ पालतू मवेशियों के लिए पानी की व्यवस्था करना एक चुनौती बन गया है। पानी की पाइपें जम जाने से गांवों में अधिकांश नल सुख गए हैं। ग्रामीण आग जला कर पाइपों में जमी बर्फ को पिघला रहे हैं। शुक्रवार रात को लाहुल के कोकसर में न्यूनतम पारा माइनस 15 डिग्री रेकॉर्ड किया गया। लाहुल के उदयपुर से चंबा के किलाड़ की तरफ जाने वाली सडक़ किनारे सभी जलधाराएं जमकर ठोस बर्फ में तब्दील हो गए है, जिससे वाहनों के फिसलने का खतरा बना हुआ है। डीसी लाहुल स्पीति सुमित खिमटा ने मनाली केलांग और उदयपुर किलाड़ सडक़ मार्ग पर वाहन चलाने वालों को एहतियात बरतने की अपील की है। (एचडीएम)

श्रीनगर-लेह हाई-वे पर गाडिय़ों की आवाजाही बंद
कुल्लू। श्रीनगर-लेह हाई-वे को बंद कर दिया गया है। कश्मीर और लेह लदाख के बीच 418 किमी लंबी सडक़ पर वाहनों की आवाजाही के लिए अधिकारिक तौर पर बंद हो गई है। में समुद्रतल से 3528 मीटर ऊंचे जोजिला दर्रे से गुजरने वाले इस मार्ग पर मौसम के चलते बंद कर दिया है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फ बारी होने की आशंका को देखते हुए सीमा सडक़ संगठन की विजयक कंपनी ने यह फैसला लिया है। जोजिला दर्रा एक ऊंचा पहाड़ी दर्रा है, जो कश्मीर घाटी से लद्दाख तक जाता है। यह दुनिया का सबसे जोखिम भरे दर्रों में से एक है। बीते शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-1 का आधिकारिक समापन समारोह मीनमर्ग में आयोजित किया गया। जहां एसएचओ द्रास के नेतृत्व में बीआरओ विजयक कंपनी के अधिकारी, लद्दाख पुलिस के अधिकारी समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान विनय बहल ब्रिगेडियर बीआरओ,एसएचओ द्रास और अन्य लोगों ने द्रास की ओर से दौरा भी किया। गौरतलब है कि 6 जनवरी 2023 से जोजिला को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद करने के संबंध में एक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की गई। इसके बाद जोजिला दर्रे से होकर गुजरने वाले ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App