स्लेटपोश मकान जल कर राख

मकेहड़ में आगजनी, पूर्व सैनिक को 20 लाख का नुकसान

पवन प्रेमी — सरकाघाट
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत चोलथरा के गाव मकेहड़ में गुरुवार रात को एक पूर्व सैनिक का दो मंजिला स्लेटपोस मकान धू-धू कर जल गया। गुरुवार की रात 12 बजे के लगभग जगत राम को मकान में आग लगने के बारे में पता चला तो उसने शोर मचा कर परिजनों और ग्रामीणों को उठाया। इस दौरान अग्निशमन विभाग को भी सूचित कर दिया, लेकिन सडक़ खराब होने की दशा में वह थोड़ा से देरी पहुंचे, लेकिन जब तक आग भयंकर रूप ले चुकी थी और सारा मकान जल चुका था। जगत राम ने बताया कि सेना से रिटायर आने के बाद सात साल पहले यह मकान बनाया था। उनकी सारी उम्र की कमाई मकान जल कर राख हो गई।

मकान में रखा सामान कपड़े, बिस्तरे, बरतन, राशन आदि कुछ भी नहीं बचा है। उन्होंने बताया कि करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, घटनास्थल का पंचायत प्रधान मेहर चंद गारला और राजस्व विभाग ने टीम ने दौरा किया व नुकसान का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को दस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई। अभी आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। पंचायत प्रधान मेहर चंद गारला ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि प्रभावित परिवार को राहत मिल सके। (एचडीएम)