धीरे मिल रहा रिवाइज पेंशन का लाभ

By: Jan 7th, 2023 12:56 am

हिम आंचल पेंशनर संघ खंड ऊना की बैठक में मांगों पर हुआ मंथन

सिटी रिपोर्टर-ऊना
हिम आंचल पेंशनर संघ खंड ऊना की बैठक प्रधान रोशन लाल चौधरी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संघ के प्रदेश संरक्षक रमेश भारद्वाज ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि मंच संचालन महासचिव बलदेव मेहता द्वारा किया गया। बैठक में सबसे पहले दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके उपरांत नवगठित कांग्रेस सरकार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री को बधाई दी गई। संघ के जिला महासचिव देशराज मेहता ने कहा कि चिरकाल से लंबित मांग 65-70-75 वर्ष की आयु पूरी करने के उपरांत मिलने वाले पांच, दस व 15 प्रतिशत भत्ते को बेसिक पेंशन में मर्ज करने के मुद्दे को दोबारा सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और यह लड़ाई उस समय तक लड़ी जाएगी जब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकलता।

जिला वित्त सचिव रामपाल धीमान ने कहा कि 01-01-2016 के पश्चात सेवानिवृत्त पेंशन भोगियों की रिवाइज पेंशन का लाभ धीमी गति से मिल रहा है। संबंधित कार्यालयों तथा एजी शिमला में तेजी लाने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी को सकारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। अधिकतर पेंशनभोगियों को रिवीजन से अभी तक एक पैसा भी नहीं मिला है। सदन की कार्रवाई की प्रतिलिपि प्रदेश कार्यकारिणी को भेजी जानी चाहिए। शांति स्वरूप शर्मा ने कहा कि पेंशन भोगी की मृत्यु के बाद रिवीजन का एरियर शीघ्र तथा एकमुश्त वारिस को मिलना चाहिए। मुख्यातिथि रमेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी तथा सरकार के साथ तालमेल बिठाकर सभी मांगों को पूरा करवाने का प्रयत्न किया जाएगा। इस अवसर पर सतपाल कालिया, राजेंद्र कुमार, लेखराज शर्मा, मदन ठाकुर, बीडी मल्होत्रा, लाज सैणी, कुलदीप चंद, जगदीश चंद, कृपाल सिंह, रामपाल शर्मा, राममूर्ति लठ्ठ, अवतार सिंह, धर्मपाल, जगन्नाथ सहित अन्य मौजूद रहे।