बर्फ से ढकी हिमाचल की चोटियां; लाहुल में एक फुट ताजा हिमपात, सिरमौर में कई सडक़ें बंद

By: Jan 30th, 2023 10:56 am

केलांग, नौहराधार, शिमला। लाहुल घाटी में रविवार रात से जारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घाटी में लगभग एक फुट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है। स्पीति घाटी में इस साल की सबसे बड़ा हिमपात दर्ज किया गया है। उधर, सिरमौर जिला के हरिपुरधार व नौहराधार में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।

सोमवार सुबह करीब 7 बजे से फिर से बर्फबारी शुरू हुई है। खबर लिखे जाने तक हरिपुरधार मे 4 इंच बर्फबारी हो चुकी है, जबकि नौहराधार के चाबधार, कुदोंन, जौ का बाग में आधा फुट बर्फ दर्ज की गई है। भले ही अभी हल्की बर्फबारी हुई है, लेकिन मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिसमे मुख्यता हरिपुरधार-कुपवी, नाहन-संगड़ाह-हरिपुरधार सडक़ंे अवरुद्ध हुई हैं, वहीं जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में इस समय करीब तीन फुट ताजा हिमपात दर्ज हो चुका है।

क्षेत्र मे हो रही बर्फबारी से तापमान मे भारी गिरावट दर्ज की गई हैं, जिससे ठंड का प्रकोप अत्यधिक बढ़ गया है। नौहराधार हरिपुरधार का दिन का अधिकतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस, ज़बकि रात का न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन से हरिपुरधार क्षेत्र का संपर्क कटा रहा। इसके अतिरिक्त किन्नौर, शिमला, चंबा और कांगड़ा की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी दर्ज की गई है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App