लाहुल-स्पीति में उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई बर्फबारी

By: Jan 15th, 2023 12:55 am

अशोक राणा-केलांग
भारी बर्फबारी की उम्मीद लगाए बैठे जनजतीय क्षेत्र लाहुल-स्पीति के लोगों को प्रकृति ने निराश किया हालांकि अटल टनल साउथ पोर्टल के साथ उतरी छोर और ऊंची चोटियों में जमकर बर्फबारी हुई, लेकिन रिहायशी इलाकों में उम्मीद के मुताबिक कम बर्फ गिरी है। अटल टनल से सटे इलाकों में लगभग दो फुट तक ताजा हिमपात हुआ है। बर्फबारी के बाद पिछले दो दिनों से मनाली केलांग के बीच छोटे और भारी वाहनों के लिए आवजाही बंद है। शनिवार दोपहर बाद जिला प्रशासन ने फोर बाई फार वाहनों की आवाजाही को अनुमति दे दी है। बर्फबारी के चलते पिछले कुछ दिनों से लाहुल घाटी में पर्यटकों की आवजाही बंद है। जानकारी के मुताबिक केलांग में 3, सिस्सू में 6, कोकसर में 8 और दारचा में 5 इंच बर्फबारी हुई है जबकि अटल टनल के साउथ पोर्टल में करीब दो फुट तक बर्फ गिरी है वहीं रोहतांग, कुंजम, बारालाचा और कुगति दर्रों में लगभग 3 से 4 फुट तक बर्फबारी होने का अनुमान है। बर्फबारी के बाद घाटी के भीतर एचआरटीसी की बस सेवा बंद है।

उधर, शनिवार को लाहुल से कुल्लू जाने वाले कई यात्रियों को घंटों तक सिस्सू के समीप पुलिस बैरियर पर सुरक्षा को लेकर रोका गया। स्थानीय यात्रियों के विरोध के बाद विधायक रवि ठाकुर ने मामले हस्तक्षेप करते हुए प्रशासन से बात की। उसी के बाद इन वाहनों को मनाली की तरफ छोड़ा गया। विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि इस मामले को लेकर लोगों ने उन्हें फोन किया। उसके बाद प्रशासन से बात कर लोगों को मनाली की तरफ छोड़ा गया शनिवार को घाटी में मौसम साफ रहा। किसान कुलजीत, विनोदए दिनेश और अमर ने बताया कि अटल टनल खुलने के बाद लाहुल घाटी में कम बर्फबारी हो रही है। जिस कारण कृषि सीजन में सिचाई के लिए किसानों को पानी के संकट से गुजरना पडऩा रहा है। उनके मुताबिक सर्दियों के मौसम में अटल टनल होकर सैकड़ों वाहन लाहुल पहुंच रहे हैं। इन वाहनों से उठने वाला कार्बन यहां के आवोहवा में घुल के पर्यावरण को दूषित कर रहा है। किसानों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में ग्लेशियर तेजी से पिघलेंगे और पानी का विकराल संकट खड़ा होगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App