बर्फबारी…चौपाल-शिमला सडक़ पर फिर थमे पहिए

स्टाफ रिपोर्टर-चौपाल,नेरवा
रुक रुक कर हो रही बर्फबारी से बागबानी और कृषि को जरूर संजीवनी मिल रही है, परंतु यह आम लोगों के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग का भी खूब इम्तिहान ले रही है। हिमपात होने से चौपाल शिमला मुख्य मार्ग के साथ-साथ कई संपर्क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए एक बार फिर से बंद हो गए हैं। बर्फ के कारण चौपाल शिमला मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है और इस मार्ग पर वाहन फंस रहे है। चौपाल क्षेत्र में विभिन्न संपर्क मार्ग पौड़ीया, खिडक़ी-मड़ोग, पुजारली-माटल, सरांह, चौपाल-झिन्ना, झोखड, पुलबाहल सहित एक दर्जन संपर्क मार्गों पर भी यातायात ठप्प है और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हालांकि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी और मशीनरी सडक़े खोलने में जुट गए है।

एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने कहा कि यातायात सामान्य बनाने के लिए जेसीबी, डोजर, टिप्पर व पर्याप्त मात्रा में मजदूरों की तैनाती की गई है तथा सभी मार्गों को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने आम जनता को एडवाइजरी जारी की है कि ताजा बर्फबारी के बाद सडक़ों पर फिसलन हो गई है। अत: इन सडक़ों पर बेवजह कोई भी वाहन ना चलाएं। उधर, बुधवार को हुए ताजा हिमपात के बाद क्षेत्र में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।