खिलाडिय़ों की सेहत से खिलवाड़ पर भडक़े पंजाब के खेल मंत्री, कांप्लेक्स मैस का किया निरीक्षण

By: Jan 29th, 2023 12:05 am

घटिया दर्जे के खाने पर कर्मियों को फटकार, मानक खाना परोसने के दिए निर्देश

मोहाली  : पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मोहाली के फेज-9 स्थित स्पोट्र्स कांप्लैक्स में पंजाब इंस्टीच्यूट ऑफ स्पोटर््स (पीआईएस) के विंग में मैस का औचक निरीक्षण करते हुए खिलाडिय़ों को परोसे जा रहे घटिया दर्जे के खाने का गंभीर नोटिस लिया है। खेल मंत्री ने खुद खाना भी खाया और मैस में खाना तैयार करने के लिए रखी गई सामग्री का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि मैस का खाना बिलकुल भी तसल्लीबख्श नहीं है। उन्होंने खाने के घटिया दर्जे और खिलाडिय़ों के लिए अपेक्षित पौष्टिक खुराक की कमी को लेकर जहां मौके पर मौजूद मैस कर्मियों को फटकार लगाई। वहीं, ठेकेदार को मौके पर ही फोन करके ऐसा बरताव न सहन करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व अधीन राज्य सरकार खिलाडिय़ों की सेहत और डाइट के साथ कोई समझौता नहीं करेगी। उन्होंने ठेकेदार को स्पष्ट किया कि ऐसा दुबारा होने की स्थिति में ठेका रद्द कर दिया जाएगा। मीत हेयर के निर्देशों पर पीआईएस द्वारा ठेकेदार को ताडऩा पत्र जारी करके कहा कि मानक दर्जे के खाद्य पदार्थ ही इस्तेमाल किए जाएँ और डाइट के लिए अनिवार्य पौष्टिक भोजन खिलाडिय़ों को परोसा जाना सुनिश्चित बनाया जाए। खेल मंत्री ने राज्य की समूह मैसों के ठेकेदारों को भी हिदायत की कि वह ऐसी चैकिंग मुहिम राज्य भर में जारी रखेंगे और डाइट में पाई जाने वाली कमी और घटिया दर्जे के खाद्य पदार्थों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ी को उचित डाइट ही नहीं मिलेगी, तो बेहतर परिणाम कैसे आएंगे। गौरतलब है कि पीआईएस के इस स्पोट्र्स विंग में हॉकी, मुक्केबाजी, कुश्ती, जूडो, वेटलिफिटंग, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक के करीब 350 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस मौके पर खेल विभाग के निदेशक अमित तलवाड़ भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App