चोरी का माल या कुछ और! हमीरपुर में गाड़ी से पकड़ा 68 लाख कैश, चंडीगढ़ जा रहा था शख्स

By: Jan 30th, 2023 10:39 am

सुरिंद्र ठाकुर—हमीरपुर

हमीरपुर। जिला मुख्यालय हमीरपुर से सटे चौकी जंबाला में सदर थाना पुलिस ने नाके के दौरान एक गाड़ी से लाखों रुपए का कैश बरामद किया है। देर रात 11 बजे के करीब सदर थाना पुलिस ने नाके के दौरान इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बड़ी मात्रा में बरामद किए गए कैश को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और गिनती करने के बाद यहां कुल कैश 68 लाख 68 हज़ार 500 पाया गया है। मामले में सीआरपीसी की धारा 102 के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।

नाके के दौरान व्यक्ति कैश के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है, जिस वजह से पुलिस ने यह कार्रवाई की है। सीआरपीसी की धारा 102 के तहत तब कार्रवाई की जाती है, जब पुलिस अधिकारी भारी मात्रा में कोई संपत्ति या कैश बरामद किया जाता है, लेकिन उसके दस्तावेज प्रस्तुत करने में मालिक असफल रहता है। बरामद की गई कीमती संपत्ति अथवा कैश को इस कार्रवाई के दौरान चोरी हुआ माना जाता है। ऐसे में इस मामले में भी पुलिस गाड़ी के मालिक के द्वारा दस्तावेज प्रस्तुत न किए जाने की स्थिति में इस कैश को चोरी किया हुआ मान कर कारवाई आगे बढ़ा रही है। इस कार्रवाई के दौरान गाड़ी का मालिक कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाया है।

जानकारी के मुताबिक निवासी पालमपुर हमीरपुर सुजानपुर रोड पर चौकी जंबाला में नाके के दौरान गाड़ी से कैश बरामद होने के बाद कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस को दिए बयान में उसने कहा है कि वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है और रात को चंडीगढ़ जा रहा था। पुलिस के मुताबिक यह व्यक्ति अपने परिवार के साथ बीड़ बगेड़ा में शादी समारोह में शामिल होने आया था। व्यक्ति अपने परिवार के साथ गाड़ी में चंडीगढ़ लौट रहा था। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि सदर थाना हमीरपुर पुलिस की टीम ने नाके के दौरान भारी मात्रा में यह कैश बरामद किया है। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से यह कैश बरामद किया गया है उसका मालिक कैश के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है। सीआरपीसी 102 के तहत कार्रवाई करते हुए कैश को सीज कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App