सांगना स्कूल में दम दिखाने उतरे छात्र

By: Jan 29th, 2023 12:56 am

नवयुवक मंडल सांगना ने अंडर-18 खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन,क्षेत्र की दस टीमों ने लिया भाग,कबड्डी में गाता मंडवाच स्कूल बना चैंपियन
संजीव ठाकुर – नौहराधार
नवयुवक मंडल सांगना ने राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला सांगना के प्रांगण में अंडर-18 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र की 10 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कबड्डी, रस्साकशी, लांग जंप, हाई जंप के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए। सर्वप्रथम गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पंचायत प्रधान रीना त्यागी ने द्वीप प्रज्वलित कर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के जिला सह-मीडिया प्रभारी प्रताप सिंह रावत ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। मुख्यातिथि तथा विशिष्ट अतिथि को नवयुवक मंडल ने सम्मानित किया। पंचायत प्रधान रीना त्यागी ने नवयुवक मंडल को 2100 रुपए की नकद राशि भेंट की तथा विशिष्ट अतिथि प्रताप सिंह रावत ने भी 1100 रुपए की नकद राशि नवयुवक मंडल को भेंट की। समापन समारोह की अध्यक्षता यूको बैंक मैनेजर गाता मंडवाच राजेश कुमार ने की। इस मौके पर उनके साथ सहायक मैनेजर मनीष सहजन ने भी बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। यूको बैंक मैनेजर राजेश कुमार ने नवयुवक मंडल को 5100 रुपए की नकद राशि भेंट की तथा इनको भी नवयुवक मंडल द्वारा वेज लगाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस खेलकूद प्रतियोगिता के कबड्डी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाता मंडवाच ने शिरगुल नवयुवक मंडल सांगना को 11 अंकों से पराजित किया।

विजेता टीम को तीन हजार रुपए नकद तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता टीम सांगना को 1500 रुपए नकद तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। हाई जंप में अजय ठाकुर को विजेता घोषित किया गया तथा एक हजार रुपए नकद व ट्रॉफी प्रदान की गई। लंबी कूद में चेत राम शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा एक हजार रुपए नकद तथा ट्रॉफी प्रदान की गई तथा रस्साकशी में डाहर टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। उनको भी एक हजार रुपए नकद तथा मुख्यातिथि द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष जगत राम शर्मा, एसएमसी अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, वार्ड मेंबर राम देवी, वार्ड मेंबर रतन लाल, वार्ड मेंबर मथुरा देवी, गंगा राम शर्मा, पंचराम शर्मा, रामलाल शर्मा, बाबूराम शर्मा, इंदर सिंह राणा, प्रकाश ठाकुर, प्रताप फौजी, रामशरण, सुभाष फौजी, दलीप सिंह फौजी, जगपाल, भरत, बलबीर सिंह ठाकुर, हीरा सिंह नेगी, खजान सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह ठाकुर, गुलाब सिंह ठाकुर, संतराम, नंबरदार देवेंद्र ठाकुर आदि शामिल थे। (एचडीएम)