चंडी स्कूल के छात्रों ने जानी होटल के काम की बारीकियां

By: Jan 29th, 2023 12:55 am

वोकेशनल एजुकेशनल कार्यक्रम के तहत स्कूल के नवमीं से लेकर 12वीं कक्षा के 57 छात्र-छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण

केशव वशिष्ठ-दाड़लाघाट
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंडी में प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में वोकेशनल एजुकेशनल के अंतर्गत नवमीं से 12वीं तक की कक्षाओं के 57 छात्र-छात्राओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में पर्यटन विषय की शिक्षिका रेहा शर्मा के मार्गदर्शन में होटल पैलेस व्यू अर्की में कक्षा दसवीं और 12वीं के 23 विद्यार्थियों ने और बाघल होटल दाड़लाघाट में कक्षा नवमीं और 11वीं के 34 विद्यार्थियों को वहां के स्टाफ के सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। होटल पैलेस व्यू अर्की में अनुज गुप्ता एवं वहां के स्टाफ सदस्यों द्वारा एवं बाघल होटल दाड़लघाट में अमर दास एवं वहां के स्टाफ सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को होटल के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता ने विद्यार्थियों के सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस प्रशिक्षण में बच्चों के साथ पर्यटन विषय की अध्यापिका रेहा शर्मा तथा उनके सहयोग के लिए प्रवक्ता अर्थशास्त्र अमिता कौशल, प्रवक्ता संस्कृत नीलम कुमारी एवं टीजीटी आट्र्स अर्चना कुमारी उक्त प्रशिक्षण स्थानों पर उपस्थित रहे।…(एचडीएम

वीना देवी को सौंपा प्रधान का ओहदा
दाड़लाघाट। विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत दानोघाट में ग्राम संगठन का गठन किया गया। इस दौरान सीआरपी नीमा के द्वारा ग्राम पंचायत दानोघाट में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बनाए गए 6 स्वयं सहायता समूहों को ग्राम संगठन के साथ मर्ज किया गया। महादेव नाम से गठित किए गए इस संगठन की प्रधान वीना देवी को चुना गया। इसके साथ ही उप प्रधान निशा, सचिव रेखा देवी, उप सचिव मालती देवी, कोषाध्यक्ष भूपेंद्रा देवी व लेखाकार सोमलता को बनाया गया। वहीं, अन्य उपस्थित सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर विकास खंड कुनिहार सीआरपी नीमा ने महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को सरकार की तरफ से संगठनों को मिलने वाले फंड राशि के बारे में जानकारी दी तथा उनके सही उपयोग के बारे में चर्चा की


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App