स्वात फ्रेंच किक बॉक्सिंग के खिलाडिय़ों ने झटके नौ मेडल

By: Jan 30th, 2023 12:12 am

नॉर्थ इंडिया चैंपियनशिप में किया बेहतरीन प्रदर्शन, हरीश और पंकज सर्वश्रेष्ठ स्वात खिलाड़ी

नगर संवाददाता, सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश स्वात संघ की महासचिव संतोषी शर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ के सेक्टर 42 में स्थित स्पोट्र्स कांप्लेक्स के बॉक्सिंग रिंग हाल में नॉर्थ जॉन स्वात चैंपियनशिप का आयोजन स्वात एसोसिएशन चंडीगढ़ द्वारा स्वात एसोसिएशन इंडिया के तत्त्वावधान में किया गया, जिसमें उत्तरी भारत के लगभग 150 खिलाडिय़ों ने शिरकत की। स्वात एसोसिएशन चंडीगढ़ के अध्यक्ष नवजोत बरजोत ने बताया कि प्रतियोगिता में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर राज्य की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में सरदार परमिंदर सिंह गोल्डी चेयरमैन पंजाब यूथ डिवेलपमेंट बोर्ड पंजाब सरकार बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में पंजाब टीम ने प्रथम, हरियाणा टीम ने द्वितीय व हिमाचल प्रदेश ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के सभी खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के नौ खिलाडिय़ों ने भाग लिया था, जिसमें आठ स्वर्ण पदक और एक सिल्वर पदक पर विजय प्राप्त की, जिसमें सपना, रेखा, हरीश शर्मा, दिव्यांशु शर्मा, ऋषभ शर्मा, राहुल, रोहित, चंद्रेश ने स्वर्ण पदक और पंकज सिल्वर पदक जीते। हरीश शर्मा और पंकज दोनों खिलाडिय़ों को श्रेष्ठ स्वात खिलाड़ी के रूप में सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के दौरान स्वात एसोसिएशन ऑफ इंडिया संस्थापक सुखविंदर सिंह बिनजरावत, हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष मदन लाल लबाना, सुलिंदर सिंह साही, मास्टर सुखदेव सिंह भाटी व मोहित लुबाना ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जिनकी देख-रेख में प्रतियोगिता का पूर्ण संचालन हुआ। प्रतियोगिता के समापन समारोह में चौधरी राम कुमार चीफ पार्लियामेंट सेक्रेट्री हिमाचल सरकार बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। उन्होंने खिलाडिय़ों को पदक देकर सम्मानित किया और साथ ही स्वात एसोसिएशन इंडिया की पुस्तक का विमोचन भी किया। स्वात एसोसिएशन इंडिया की महासचिव परमजीत कौर ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि जल्द ही भारतीय टीम उजबेकिस्तान में होने वाली स्वात एशियन चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी, जिसके लिए अप्रैल माह में एक विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा, ताकि एक बार फिर से खिलाड़ी इतिहास को दोहरा सके और देश के लिए पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App