तांदी संगम घाट का जल्द होगा सौंदर्यीकरण

By: Jan 13th, 2023 12:55 am

जन चेतना समिति लाहुल-स्पीति के सदस्यों के साथ बैठक में बोले विधायक रवि ठाकुर

जिला संवाददाता-केलांग
जन चेतना समिति लाहुल-स्पीति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कुल्लू के सर्किट हाउस में लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के साथ विशेष बैठक की। बैठक में जन चेतना समिति के सदस्यों ने लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर को जहां चुनाव जीतने पर बधाई दी, वहीं बैठक में पहुंचने पर उनका गर्मजोशी से स्वागत भी किया। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा लाहुल-स्पीति के ज्वलंत मुद्दों पर विधायक रवि ठाकुर के साथ विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान समिति के सदस्यों ने लाहुल-स्पीति में प्रस्तावित जल विद्युत परियोजनाओं का विरोध जताते हुए दोटूक शब्दों में कहा कि किसी भी हालात में ये परियोजनाएं घाटी में नहीं बननी चाहिएं, जिस पर विधायक रवि ठाकुर ने भी कहा कि वे समिति के सदस्यों के साथ हैं और सरकार के समक्ष वे इस मुद्दे को रखेंगे। समिति के सदस्यों ने विधायक रवि ठाकुर से मांग की है कि घाटी में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया जाए, ताकि उपचार के लिए लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस संबंध में विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि लाहुल-स्पीति में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती जल्द से जल्द की जाएगी। फिलहाल व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल्लू से विशेषज्ञ चिकित्सकों को साप्ताह में दो से तीन दिन केलांग अस्पताल में तैनात किया जाएगा। इनमें महिला रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, एमडी मेडिसिन व अन्य चिकित्सक शामिल रहेंगे।

उन्होंने कहा कि शांशा पुल का नए सिरे से रखरखाव (मेंटेनेंस) तोजिंग गांव में बाढ़ को रोकने के लिए सुरक्षा दीवार व पुल का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा तांदी संगम घाट का सौंदर्यीकरण को लेकर युद्धस्तर पर कार्य किया जाएगा। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि समिति के सदस्यों ने जो भी सुझाव उन्हें बैठक में दिए हैं, उन सब पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाएगा। यही नहीं घाटी के बागबान किसानों व स्थानीय लोगों को पानी की किल्लत न हो इसे लेकर भी विशेष योजना तैयार की जाएगी, जिसे धरातल पर उतारा जाएगा। रवि ठाकुर ने कहा है कि एचआरटीसी के केलांग डिपो के बेड़े से खटारा बसों को हटाया जाएगा और जल्द ही डिपो में नई बसों को शामिल किया जाएगा। केलांग डिपो की बसों में अब सफर करना आरामदायक होगा, इसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिए हैं। घाटी में नए सिरे से पौधारोपण भी किया जाएगा। रवि ठाकुर ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से भी लाहुल-स्पीति में नई योजनाओं के तहत काम किया जाएगा और धार्मिक, साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि स्थानीय युवाओं को अधिक संख्या में रोजगार मिले। बहरहाल जन चेतना समिति लाहुल-स्पीति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ आयोजित की गई विधायक रवि ठाकुर की यह बैठक पूरी तरह सफल रही और समिति के सदस्यों ने विधायक रवि ठाकुर का उनकी सभी मांगे मानने पर आभार जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App