गिरिपार जाति अधिकारी संरक्षण समिति की मांगें होंगी पूरी

By: Jan 30th, 2023 12:15 am

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को मिया आश्वासन, मांग पत्र सौंपा

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकारी संरक्षण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की और मांगपत्र सौंपा। समिति के अध्यक्ष अनिल मंगेट की अगवाई में मिले प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने जायज मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। मांगपत्र सौंपने और मुख्यमंत्री से भेंट करने के बाद समिति के अध्यक्ष अनिल मंगेट ने कहा कि हाटी कोई जाति नहीं है और उन्हें हाटी क्षेत्र घोषित करने को लेकर कोई भी आपत्ति नहीं है, लेकिन जिस तरह से अनुसूचित जाति के लोगों को अधिकार को इसमें छीना जा रहा है, उसको लेकर जो उनकी लड़ाई है, वह चलती रहेगी।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष भारत सरकार एवं हिमाचल सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के विकास के लिए बजट आबंटित किया जाता है, लेकिन वास्तविकता में धरातल पर उसका इस्तेमाल अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए न कर अन्यत्र विभागीय कार्यो एवं परियोजनाओं के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अनुसूचित जाति के विकास के लिए हमेशा से ही प्रतिबद्ध रही है, इसलिए उनकी मांगों पर भी गौर किया जाए और उन्हें पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से करबद्ध निवेदन करते है कि आपकी सरकार अनुसूचित जाति वर्ग की समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए उनके सर्वांगीण विकास को ध्यान मे रख कर समाज की मुख्यधारा में जोडऩा सुनिश्चित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App