तीन दिन बाकी, पहली फरवरी से महंगी हो जाएंगी टाटा की गाडिय़ां

By: Jan 28th, 2023 4:05 pm

नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों (पेट्रोल और डीजल) की कीमतों में एक फरवरी से 1.2 प्रतिशत की औसत बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।

कंपनी ने बताया कि नियामक के तहत हो रहे बदलाव और लागत में हो रही बढ़ोतरी का भार उसने ग्राहकों को कम से कम डालने की कोशिश की है और इसी के तहत मामूली भार ग्राहकों पर डालने का निर्णय लिया गया है। पहली फरवरी, 2023 से उसके पेट्रोल, सीएनजी और डीजल चालित यात्री वाहनों की कीमतों में औसत 1.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App