ट्रेल हंटर फॉर वाई फॉर थार रैली का आगाज

By: Jan 29th, 2023 12:55 am

मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना, 28 गाडिय़ां हुई शामिल
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
ट्रेल हंटर फॉर वाई फॉर थार रैली का शुभारंभ हुआ। इस रैली का शुभारंभ शनिवार को रायसन के समीप शिरार रिजॉर्ट से हुआ। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस थार रैली में 28 थार वाहन, एक लेंड रोवर डिफेंडर और एक हाइलेक्स शामिल है। जबकि देश भर के विभिन्न राज्यों से इस रैली में 70 लोग भाग ले रहे हैं। खास बात यह है कि इस रैली में 50 फासदी महिला पायलेट है और डाक्टर की टीम भी शामिल है। पांच दिवसीय यह एक्सपीडिशन बर्फ के होगी और सभी प्रतिभागी बर्फ के बीच में अठखेलियां करेंगें। प्रथम दिन स्नो विलेज हामटा सिथन तक यह रैली जाएगी और यहां पर बर्फ के इग्लू में सभी पर्यटक ठहरेंगे।

इसके बाद लाहुल-स्पीति में भी यह थार रैली जाएगी। रैली के आयोजक प्रशांत जेन व बाबा ने बताया कि ट्रेल हंटर फॉर वाई फॉर इस रैली का आयोजन हमारी ट्रेवल सोसायटी करवाती है और महिंद्रा का उन्हें भरपूर सहयोग मिलता है। उन्होंने कहा कि उनकी इस सोसायटी में सभी परिवार के लोग हैं और इस रैली में भी परिवार ही भाग लेते हैं और भरपूर आनंद लेते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे लिए भारत के पर्यटन स्थल ही स्विटजरलैंड है और अभी तक लेह-लद्दाख, काजा, लाहुल सहित कई दुर्गम स्थानों में इस तरह की रैली का आयोजन हो चुका है। इस अवसर पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि इस तरह के एक्सपीडिशन से मनाली के पर्यटन कारोबार में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है और सर्दियों में साहसिक पर्यटन फलफूल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App