छात्रों से भरी दो बसों में टक्कर, आधा दर्जन घायल
मकलोडगंज बाइपास में उत्तराई में ब्रेक न लगने से आपस में टक्कराई, टल गया बड़ा हादसा
स्टाफ रिपोर्टर – धर्मशाला
प्रदेश के विभिन्न जिलों से छह बसों में एजुकेशनल टूयर के साथ पहुंचे छात्रों की छह बसों में से एक बस ने अपने आगे चल रही बस को धर्मशाला-मकलोडगंज बाइपास में पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते आधा दर्जन छात्राएं घायल हुई हैं। मकलोडगंज से वापिस आते हुए शाम के समय सुधेड़ में निजी अस्पताल के ठीक पास सडक़ में उतराई में ब्रेक न लगने से टूअर की बस ने अपने आगे चल रही बस से टकरा गई। हालांकि मिनी बस की उतराई में ब्रेक न लगने से बस अपने आगे वाली मिनी बस से टक्करा गई, जिससे बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया है।
इससे ठीक आगे तीखे मोड़ और खाई थी, ऐसे में 30 से 35 छात्र सुरक्षित बच गए। हालांकि इस टक्कर से ऊना की दो, मंडी की एक, सोलन की एक व धर्मशाला की एक छात्रा को हल्की चोंटे आई हैं। जिनका क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है, उनके प्राथमिक उपचार के बाद अभी आब्जर्वेशन में रखा गया है। उधर, ट्रैफिक पुलिस धर्मशाला के हैड कांस्टेबल अमित ने बताया कि एजुकेशन टूअर में धर्मशाला की तरफ जा रही बसों में एक बस अपने आगे वाली बस से टक्कराई है। आधा दर्जन छात्राओं को उपचार चल रहा है, मामले को लेकर आगामी कार्रवाई करते हुए छानबीन की जा रही है।