लोगों को डरा रही गाडिय़ों की बेकाबू स्पीड

By: Jan 31st, 2023 12:02 am

घुमारवीं के गांधी चौक से तहसील रोड पर स्पीड ब्रेकर न होने से बेलगाम दौड़ाई जा रही बाइकें

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
घुमारवीं शहर के बीचों-बीच गांधी चौक से तहसील रोड पर स्पीड ब्रेकर न होने से बाइकर्स व छोटे वाहनों की बेकाबू स्पीड लोगों को डरा रही है। इस रोड पर वाहन तेज रफ्तार से निकल रहे हैं। जिससे इस रोड पर निकलने वाले तेज रफ्तार वाहन दुकानदारों व राहगीरों के लिए खौफ बने हैं। बिना स्पीड ब्रेकर इस रोड पर बाइकें बेलगाम दौड़ाई जा रही है। जिससे सडक़ क्रॉस करते समय लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। घुमारवीं में अब तक कई बाइकें दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। शहर के बुद्धिजीवियों व दुकानदारों ने गांधी चौक से एसडीएम कार्यालय की ओर जाने वाली सडक़ पर स्पीड ब्रेकर लगाने को कई बार आवाज उठाई। लोगों का कहना है कि इस बाबत पहले भी मांग कर चुके हैं। लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। बस स्टैंड, थाना, नगर परिषद, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तथा तहसील होने के अलावा कई विभागों के कार्यालय इस सडक़ पर स्थित हैं। प्रशासन ने इस सडक़ पर दिन के समय बड़े वाहनों के आने-जाने के लिए पाबंदी लगा रखी है।

लोगों ने लोक निर्माण विभाग से गांधी चौक से तहसील रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। जिससे बिना स्पीड ब्रेकर बेलगाम ट्रैफिक को लगाम लग सके। बुद्धिजीवियों व दुकानदारों में शामिल प्यारे लाल महाजन, विद्या सागर, प्रेम लाल, रवि शर्मा, रामपाल व राकेश सहित अन्यों का कहना है कि घुमारवीं बाजार के गांधी चौक से तहसील रोड पर स्पीड ब्रेकर नहीं है। जिसके कारण इस रोड से तेज रफ्तार से वाहन गुजरते हैं। शहर में अब तक कई बाइकें दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। जिनमें कई घायल हो चुके हैं। इस बारे में अनिल ठाकुर डीएसपी घुमारवीं क कहना है कि ट्रैफिक नियमों की पालना करने के बारे में चालकों व लोगों को जागरूक किया जाता है। चालकों को ट्रैफिक रूल्ज बताए जाते हैं। चालकों से यातायात नियमों का पालन करने व सुरक्षित वाहन चलाने की अपील है। उधर, इंजीनियर शशिपाल एक्सईएन, पीडब्लयूडी घुमारवीं का कहना है कि घुमारवीं में गांधी चौक से तहसील रोड की कुछ दिनों बाद टायरिंग की जाएगी। उस समय जहां भी जरूरत होगी, वहां पर छोटे-छोटे स्पीड ब्रेकर लगा दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App